ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा में 5 लोगों की मौत, 105 घायल, पुलिस पर फायरिंग करने वाला शख्स हिरासत में

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह सोची समझी साजिश है. हालात पर नियंत्रण के लिए सीआरपीएफ की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं. दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों को भी बंद किए जाने की खबर है. दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को बंद करने की बात कही है. वहीं इन घटना में 5 लोग की मौत हो गई है. इस हिंसा में 105 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

etv bharat
दिल्ली में हिंसा
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली : सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शाहरुख नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 4 आम लोग और एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी जान गंवा दी. इस हिंसक संघर्ष में कुल 105 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

इस हिंसा के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल आठ कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां और महिला सुरक्षाकर्मियों की एक कंपनी शामिल हैं. दूसरी तरफ इस घटना पर उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस आपात बैठक में तलब किया है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना उपराज्यपाल आवास के बाहर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करने का इंतजार कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिले. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पुलिस ने हमें संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. इसलिए हम लोग वापस जा रहे हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्री और विधायकों से उपराज्यपाल अब तक नहीं मिले हैं. एलजी साहब निकलिए अपने घर से और इनकी फरियाद सुनिए.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार की देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला.

राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्व हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस बल तैनात नहीं है.

राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, 'मैं बिगड़ती कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं. हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं.'

बाद में दिलीप पांडे, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई आप विधायक उपराज्यपाल के आवास के बाहर एकत्र हो गए.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में घायल तीन अन्य आम नागरिकों की मौत हो गई और 50 घायल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह भी खबर आ रही है प्रदर्शनकारियों ने गोकुलपुरी टायर मार्केट में आग लग गई है. इसकी चपेट में आने से दर्जन भर से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई. पुलिस के पहुंचने तक यहां से उपद्रवी फरार हो गए. वहीं हिंसा के खिलाफ मुंबई की मरीन ड्राइव पर लोग धरने पर बैठे हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा और एसीपी (गोकलपुरी) अनुज कुमार समेत कम से कम 11 पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए. सीआरपीएफ के दो कर्मी भी इस दौरान घायल हो गए.

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पम्प में आग लगा दी और पथराव किया.

सरकारी सूत्रों ने आशंका जताई कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है.

इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है. यह हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के संबंध में सिसोदिया ने कहा कि वे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से परीक्षाओं को स्थगित करने की बात करेंगे.

मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गई थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया था, 'जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी.

गौरतलब है कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन 24 घंटे से अधिक समय से बंद हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया है कि मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के 18 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. इसलिए सीबीएसई के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि पश्चिमी दिल्ली के अलावा अन्य भागों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं हैं.

इसी बीच दिल्ली में भड़की हिंसा पर स्पेशल ज्वाइंट कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि आज पत्थर लगने से हमारे एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हुई. हम सड़कों पर हैं और 'लॉ एंड ऑर्डर' बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी से अपील है कि शांति स्थापित करने में पुलिस का सहयोग दें. धारा 144 लगा दी गई है.

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. इस घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह सोची समझी साजिश है. अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के वक्त ऐसा आंदोलन करना देश की छवि को दुनिया के सामने धूमिल करता है.

उन्होंने कहा कि देश के ही कुछ लोग यह प्रयास कर रहे हैं. आज इसी प्रदर्शन ने एक पुलिसवाले की जान ले ली है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा : हेड कांस्टेबल समेत चार की मौत

हिंसा के बाद एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत होने की खबर है. मरने वाले एक आम नागरिक की पहचान मोहम्मद फुरकान के रूप में की गई है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार-रविवार से धीरे-धीरे फैली हिंसा की आग ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया. सीएए के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग हुई. सोमवार दोपहर बाद सीएए विरोधी भीड़ में से निकले एक युवक सीएए समर्थकों की भीड़ पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया. गोली चलाने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

नई दिल्ली : सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शाहरुख नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 4 आम लोग और एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी जान गंवा दी. इस हिंसक संघर्ष में कुल 105 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

इस हिंसा के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल आठ कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां और महिला सुरक्षाकर्मियों की एक कंपनी शामिल हैं. दूसरी तरफ इस घटना पर उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस आपात बैठक में तलब किया है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना उपराज्यपाल आवास के बाहर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करने का इंतजार कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिले. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पुलिस ने हमें संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. इसलिए हम लोग वापस जा रहे हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्री और विधायकों से उपराज्यपाल अब तक नहीं मिले हैं. एलजी साहब निकलिए अपने घर से और इनकी फरियाद सुनिए.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार की देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला.

राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्व हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस बल तैनात नहीं है.

राय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, 'मैं बिगड़ती कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं. हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं.'

बाद में दिलीप पांडे, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई आप विधायक उपराज्यपाल के आवास के बाहर एकत्र हो गए.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में घायल तीन अन्य आम नागरिकों की मौत हो गई और 50 घायल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह भी खबर आ रही है प्रदर्शनकारियों ने गोकुलपुरी टायर मार्केट में आग लग गई है. इसकी चपेट में आने से दर्जन भर से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई. पुलिस के पहुंचने तक यहां से उपद्रवी फरार हो गए. वहीं हिंसा के खिलाफ मुंबई की मरीन ड्राइव पर लोग धरने पर बैठे हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा और एसीपी (गोकलपुरी) अनुज कुमार समेत कम से कम 11 पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए. सीआरपीएफ के दो कर्मी भी इस दौरान घायल हो गए.

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पम्प में आग लगा दी और पथराव किया.

सरकारी सूत्रों ने आशंका जताई कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है.

इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है. यह हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के संबंध में सिसोदिया ने कहा कि वे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से परीक्षाओं को स्थगित करने की बात करेंगे.

मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गई थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया था, 'जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी.

गौरतलब है कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन 24 घंटे से अधिक समय से बंद हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया है कि मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के 18 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. इसलिए सीबीएसई के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि पश्चिमी दिल्ली के अलावा अन्य भागों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं हैं.

इसी बीच दिल्ली में भड़की हिंसा पर स्पेशल ज्वाइंट कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि आज पत्थर लगने से हमारे एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हुई. हम सड़कों पर हैं और 'लॉ एंड ऑर्डर' बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी से अपील है कि शांति स्थापित करने में पुलिस का सहयोग दें. धारा 144 लगा दी गई है.

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. इस घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह सोची समझी साजिश है. अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के वक्त ऐसा आंदोलन करना देश की छवि को दुनिया के सामने धूमिल करता है.

उन्होंने कहा कि देश के ही कुछ लोग यह प्रयास कर रहे हैं. आज इसी प्रदर्शन ने एक पुलिसवाले की जान ले ली है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा : हेड कांस्टेबल समेत चार की मौत

हिंसा के बाद एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत होने की खबर है. मरने वाले एक आम नागरिक की पहचान मोहम्मद फुरकान के रूप में की गई है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार-रविवार से धीरे-धीरे फैली हिंसा की आग ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया. सीएए के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग हुई. सोमवार दोपहर बाद सीएए विरोधी भीड़ में से निकले एक युवक सीएए समर्थकों की भीड़ पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया. गोली चलाने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.