नई दिल्ली : तीन फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक और यादगार दिन था. इस दिन भारत ने चौथी बार अंडर 19 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया. 3 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की तगड़ी टीम को आठ विकेट से मात दी.
भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की टीम को 216 रन पर समेटकर बल्लेबाजों के काम को आसान कर दिया और उसके बाद मनजोत कालरा ने 102 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को रिकार्ड चौथी बार विश्व कप की बादशाहत दिला दी.
![history-of-february-3rd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5933047_histrory-update.jpg)
देश दुनिया के इतिहास में 3 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-
- 1760 : सदाशिव राव भाउ के नेतृत्व में मराठा सेना ने उदगीर की लड़ाई में निजाम की सेना को बुरी तरह मात दी.
- 1815 : पनीर बनाने का पहला कारखाना स्विटजरलैंड में खोला गया.
- 1916 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय खुला.
- 1925 : बम्बई और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली.
- 1954 : इलाहाबाद में चल रहे प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत. इस घटना के बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए ताकि करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाला आस्था का यह पवित्र पर्व सहज और सुरक्षित रहे.
- 1957 - हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दीप्ति नवल का जन्म हुआ.
- 1959 : अमेरिका में विमान दुर्घटना में रॉक ‘एन’ रोल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इनमें 22 वर्ष का मशहूर गायक बडी होली भी शामिल था.
- 1963 - भारतीय रिजर्व बैंक इण्डिया के गवर्नर रघुराम राजन का जन्म हुआ.
- 1969 : सी एन अन्नादुरई का निधन.
- 1970 : तलचर में भारत के पहले और विश्व के सबसे बड़े कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी गई.
- 1971 : चंद्रमा पर तीसरे सफल मानवयुक्त अभियान के दौरान अमेरिका का अंतरिक्ष यान अपोलो 14 चंद्रमा की सतह पर उतरा.
- 1986 : पोप ने कलकत्ता में मदर टेरेसा से मुलाकात की और दीन दुखियों की सेवा के लिए उनके द्वारा बनाए गए आश्रम ‘निर्मल हृदय’ का दौरा किया.
- 1988 : परमाणु शक्ति से संचालित पहली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.
- 2000 - अल्ला रक्खा खां, तबला वादक, का निधन
- 2006 : मिस्र की एक यात्री नौका खराब मौसम के कारण लाल सागर में डूब गई. इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
- 2018 : भारत ने न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में रिकार्ड चौथी बार खिताबी विजय दर्ज की.