गुवाहाटी : असम के चिड़ियाघर में जानवरों को बीफ खिलाना बंद करने की मांग करते हुए हिंदुत्व संगठनों ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि जानवरों को बीफ देना पूर्ण रूप से बंद किया जाए.
कई प्रदर्शनकारियों ने जानवरों के लिए खाने के साथ बीफ लेकर जा रहे वाहन को अंदर जाने से रोक दिया.
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने हालांकि स्पष्ट किया कि तीन पशु चिकित्सकों सहित एक समिति है जो जानवरों के व्यवहार का अध्ययन करती है. उसके बाद फिर उनके नियमित आहार की सलाह देती है.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में तूफान की आशंका
असम राज्य चिड़ियाघर के एक रेंजर ने कहा कि हम अपने विशेषज्ञों द्वारा जानवरों को सुझाए गए भोजन को ही खिलाते हैं.
हम अपने पशुओं को जो भोजन उपलब्ध कराते हैं, उसे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित और सूचीबद्ध किया जाता है. बताते चलें कि बीफ कुछ जानवरों के रोजाना आहार में शामिल है.