ETV Bharat / bharat

दो दिन में तबलीगी जमात के 647 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये : स्वास्थ्य मंत्रालय - कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में अब तक कोरोना वायरस के 2301 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे 56 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी .

प्रेस वार्ता शुरू
प्रेस वार्ता शुरू
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में अब तक 14 राज्यों के कुल 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है. ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं.

उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में तबलीगी जमात द्वारा दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में देश के कई राज्यों और विभिन्न देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था.

उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के संक्रमण के अब तक 2301 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों में सामने आये 336 संक्रमित मरीज भी शामिल हैं.

अग्रवान ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित 56 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इनमें से 12 की मौत पिछले 24 घंटों में हुयी. उन्होंने बताया कि 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

अग्रवाल ने कोरोना के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए लागू देशव्यापी बंद (लोकडाउन) को कारगर उपाय बताते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों में जो बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुई है, उसका मुख्य कारण एक खास घटना रही.

लव अग्रवाल का बयान

अग्रवाल ने कहा कि अगर इस घटना को छोड़ दें तो लॉकडाउन और इस दौरान सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के उपायों के कारण नये मामलों की गति मे इजाफा नहीं हो रहा था. इसके मद्देनजर अग्रवाल ने देशवासियों से अपील की, 'हम सभी को यह समझना होगा कि हम एक संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में इससे निपटने के उपायों का पालन में करने में मामूली सी चूक हमारे सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर देती है.'

इस दौरान गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने विदेशों से आए लोगों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया कि इनके पासपोर्ट ब्लैकलिस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिनके पासपोर्ट ब्लैकलिस्ट किए जा चुके हैं उनमें 960 लोग अभी भारत में ही मौजूद हैं, जबकि 360 स्वदेश वापस जा चुके हैं.

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ अधिकारी मनोज मुहेकर ने बताया कि देश में कोरोना के परीक्षण के लिए संचालित प्रयोगशालाओं की संख्या 182 हो गई है. इनमें से 130 सरकारी प्रयोगशालाएं हैं.

राष्ट्रपति ने राज्यपालों से कहा, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए तेज करें प्रयास

उन्होंने अब तक लगभग 66 हजार सेंपल परीक्षण होने की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में लगभग आठ हजार परीक्षण हुए.

अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने देश के नागरिकों को कोरोना के संक्रमण के खतरे का आंकलन करने की सुविधा से लैस करते हुए मोबाइल एप 'आरोग्य सेतु' शुरु किया है. उन्होंने बताया कि देश में अब तक 30 लाख से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं.

श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता सामग्री का वितरण प्रभावी तौर पर सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों और निर्धन तबकों की आजीविका पर पड़े प्रभाव से राहत देने के लिए इस योजना के तहत शुक्रवार से सहायता उपलब्ध कराना शुरु कर दिया गया है. मंत्रालय ने सभी राज्यों से सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाये रखने के उपायों का पालन ध्यान में रखते हुये जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिये कहा है.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में अब तक 14 राज्यों के कुल 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है. ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं.

उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में तबलीगी जमात द्वारा दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में देश के कई राज्यों और विभिन्न देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था.

उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के संक्रमण के अब तक 2301 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों में सामने आये 336 संक्रमित मरीज भी शामिल हैं.

अग्रवान ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित 56 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इनमें से 12 की मौत पिछले 24 घंटों में हुयी. उन्होंने बताया कि 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

अग्रवाल ने कोरोना के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए लागू देशव्यापी बंद (लोकडाउन) को कारगर उपाय बताते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों में जो बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुई है, उसका मुख्य कारण एक खास घटना रही.

लव अग्रवाल का बयान

अग्रवाल ने कहा कि अगर इस घटना को छोड़ दें तो लॉकडाउन और इस दौरान सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के उपायों के कारण नये मामलों की गति मे इजाफा नहीं हो रहा था. इसके मद्देनजर अग्रवाल ने देशवासियों से अपील की, 'हम सभी को यह समझना होगा कि हम एक संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में इससे निपटने के उपायों का पालन में करने में मामूली सी चूक हमारे सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर देती है.'

इस दौरान गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने विदेशों से आए लोगों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया कि इनके पासपोर्ट ब्लैकलिस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिनके पासपोर्ट ब्लैकलिस्ट किए जा चुके हैं उनमें 960 लोग अभी भारत में ही मौजूद हैं, जबकि 360 स्वदेश वापस जा चुके हैं.

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ अधिकारी मनोज मुहेकर ने बताया कि देश में कोरोना के परीक्षण के लिए संचालित प्रयोगशालाओं की संख्या 182 हो गई है. इनमें से 130 सरकारी प्रयोगशालाएं हैं.

राष्ट्रपति ने राज्यपालों से कहा, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए तेज करें प्रयास

उन्होंने अब तक लगभग 66 हजार सेंपल परीक्षण होने की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में लगभग आठ हजार परीक्षण हुए.

अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने देश के नागरिकों को कोरोना के संक्रमण के खतरे का आंकलन करने की सुविधा से लैस करते हुए मोबाइल एप 'आरोग्य सेतु' शुरु किया है. उन्होंने बताया कि देश में अब तक 30 लाख से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं.

श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता सामग्री का वितरण प्रभावी तौर पर सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों और निर्धन तबकों की आजीविका पर पड़े प्रभाव से राहत देने के लिए इस योजना के तहत शुक्रवार से सहायता उपलब्ध कराना शुरु कर दिया गया है. मंत्रालय ने सभी राज्यों से सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाये रखने के उपायों का पालन ध्यान में रखते हुये जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिये कहा है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.