ओटावा : कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा दर्शन, राजनीति और नैतिकता के साथ काम करने से जुड़ी है.
गांधी जी की 151वीं जयंती के मौके पर एक डिजिटल बैठक को संबोधित करते हुए बिसारिया ने कहा कि बापू के अनेक विचारों ने पहले ही जलवायु परिवर्तन और टिकाऊ विकास जैसे मुद्दों के बारे में आभास करा दिया था, जो आज दुनिया के सामने मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि गांधी की विरासत से ही भारत में स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेक परियोजनाओं के लिए प्रेरणा मिली है.
पढ़ें-शांति की बहाली ही विकास का एकमात्र रास्ता : उपराज्यपाल
बिसारिया ने शनिवार को कहा कि गांधी ने दलाई लामा, डेसमंड टूटू, मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला समेत दुनिया के अनेक नेताओं को प्रेरित किया था.
भारतीय राजनयिक ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गांधी को प्रेरणा के रूप में देखा और उन्होंने अपने दफ्तर में उनकी तस्वीर लगा रखी थी.