बरेलीः जिले में बरेली जंक्शन पर भाईचारे का नजारा देखने को मिला. अब तक का सबसे बड़ा हज यात्रियों का जत्था बरेली जंक्शन से रवाना हुआ. इस मौके पर बरेली हज कमेटी के संस्थापक पम्मी खां वारसी भी मौजूद रहे. सभी हज यात्रियों पर फूल बरसाये गए.
पढ़ें: येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के CM, 29 जुलाई को फ्लोर टेस्ट
हज यात्रियों का जत्था रवाना-
- बरेली जंक्शन से शुक्रवार को लगभग पांच सौ से अधिक हज यात्री रवाना हुए.
- इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग हज यात्रियों को रवाना करने पहुंचे.
- बरेली हज कमेटी के संस्थापक भी इस मौके पर मौजूद रहे.
- पूर्व सपा विधायक अताउर्ररहमान ने हज यात्रियों को टिप्स दिए.
- हज यात्रियों को विदा करने आये सरदार हरजीत सिंह, मोंटी शुक्ल, शिव कुमार जायसवाल ने सभी को बधाई दी.