मुंबई : पिछले एक महीने से महाराष्ट्र की सियासत में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक अब थम चुकी है. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' राज्य में सरकार का गठन करेगा. गठबंधन ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को नेता चुना है, जिसका मतलब है कि राज्य की सत्ता अब उद्धव के हाथों में होगी.
उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है. शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. वहीं मंच पर 100 से अधिक कुर्सियां लगाई जाएंगी.
इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेताओं के शामिल होने की खबर है.
सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलुगु देशम पार्टी की चीफ चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को न्योता दिया जा रहा है.
अजित पवार बोले- NCP में हूं और रहूंगा, फडणवीस बोले- सही समय पर देंगे जवाब
शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आने पर संजय राउत ने कहा था कि उन्हें भी न्योता भेजा जाएगा. हालांकि, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
महाराष्ट्र LIVE : संजय राउत बोले, अब दिल्ली में भी हो सकती है 'सूर्ययान' की लैंडिंग
हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने पर अब भी सस्पेंस है. सूत्रों की मानें तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर रहे हैं.