नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने इस बात की जानकारी दी. उनके अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, बिहार, मध्य प्रदेश और नागालैंड के राज्यपाल भी नियुक्त किए गए हैं.
राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर कहा लाल जी टंडन को बिहार से स्थानांतरित कर मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जगदीप धनकर को बंगाल, रमेश बैस को त्रिपुरा, फागू चौहान को बिहार और आरएन रवि को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
इसमें कहा गया है कि जब ये नेता अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करेंगे उन तारीखों के बाद से नियुक्तियां प्रभाव में आएंगी.