ETV Bharat / bharat

पं. बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत को तैयार हूं : राज्यपाल

गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को विधानसभा में गेट से अंदर जाना था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी वहां नहीं थे. इसे लेकर राज्यपाल ने अपना मुख्यमंत्री द्वारा अपमान बताया था. हालांकि आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सरकार और राजभवन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं. जानें विस्तार से...

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:38 PM IST

etv bharat
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि सरकार और राजभवन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं.

राज्य विधानसभा में धनखड़ ने पत्रकारों से कहा, 'बातचीत ही एक मात्र रास्ता है. मैं मुख्यमंत्री के साथ राज भवन या नबना (प्रदेश सचिवालय) कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूं.

इसे लेकर राज्यपाल ने ट्वीट भी किया...

etv bharat
राज्यपाल का ट्वीट...

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार ऐसा कह रहा हूं. मैंने उन्हें इस बारे में लिखा भी था. मंगलवार को मैंने उनसे फोन पर भी बात की थी.'
विधानसभा में गुरुवार को अपने साथ हुए अनुभव बावजूद धनखड़ शुक्रवार को फिर विधानसभा आए और डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी थीं. राज्यपाल ने अपने लिये निर्धारित गेट से विधानसभा में प्रवेश किया जहां मार्शल, अन्य अधिकारियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया.

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उनका स्वागत करने नहीं पहुंच सके क्योंकि वह कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में थे.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे राज्यपाल धनखड़, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

धनखड़ ने हालांकि अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि गुरुवार को जब उन्हें अध्यक्ष को उनके यहां आने की जानकारी दी थी तो उन्होंने काफी जल्दी उसका जवाब दिया था.

राज्यपाल ने कहा, 'अध्यक्ष ने मुझे कहा था कि वह समिति की एक बैठक में व्यस्त होंगे, वह उनकी अगवानी नहीं कर पाएंगे लेकिन मेरा ध्यान रखा जाएगा.'

इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में उस वक्त अजीब स्थिति हो गई थी जब धनखड़ को जिस गेट से अंदर जाना था उस पर ताला लगा था और राज्यपाल को वहां इंतजार करना पड़ा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी वहां नहीं थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि सरकार और राजभवन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं.

राज्य विधानसभा में धनखड़ ने पत्रकारों से कहा, 'बातचीत ही एक मात्र रास्ता है. मैं मुख्यमंत्री के साथ राज भवन या नबना (प्रदेश सचिवालय) कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूं.

इसे लेकर राज्यपाल ने ट्वीट भी किया...

etv bharat
राज्यपाल का ट्वीट...

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार ऐसा कह रहा हूं. मैंने उन्हें इस बारे में लिखा भी था. मंगलवार को मैंने उनसे फोन पर भी बात की थी.'
विधानसभा में गुरुवार को अपने साथ हुए अनुभव बावजूद धनखड़ शुक्रवार को फिर विधानसभा आए और डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी थीं. राज्यपाल ने अपने लिये निर्धारित गेट से विधानसभा में प्रवेश किया जहां मार्शल, अन्य अधिकारियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया.

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उनका स्वागत करने नहीं पहुंच सके क्योंकि वह कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में थे.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे राज्यपाल धनखड़, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

धनखड़ ने हालांकि अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि गुरुवार को जब उन्हें अध्यक्ष को उनके यहां आने की जानकारी दी थी तो उन्होंने काफी जल्दी उसका जवाब दिया था.

राज्यपाल ने कहा, 'अध्यक्ष ने मुझे कहा था कि वह समिति की एक बैठक में व्यस्त होंगे, वह उनकी अगवानी नहीं कर पाएंगे लेकिन मेरा ध्यान रखा जाएगा.'

इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में उस वक्त अजीब स्थिति हो गई थी जब धनखड़ को जिस गेट से अंदर जाना था उस पर ताला लगा था और राज्यपाल को वहां इंतजार करना पड़ा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी वहां नहीं थे.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 15:40 HRS IST




             
  • पं. बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत को तैयार हूं : राज्यपाल



कोलकाता, छह दिसम्बर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि सरकार और राजभवन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं।







राज्य विधानसभा में धनखड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ बातचीत ही एक मात्र रास्ता है। मैं मुख्यमंत्री के साथ राज भवन या नबना (प्रदेश सचिवालय) कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूं। ’’







उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार ऐसा कह रहा हूं। मैंने उन्हें इस बारे में लिखा भी था। मंगलवार को मैंने उनसे फोन पर भी बात की थी।’’







विधानसभा में गुरुवार को अपने साथ हुए अनुभव बावजूद धनखड़ शुक्रवार को फिर विधानसभा आए और डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।







राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी थीं। राज्यपाल ने अपने लिये निर्धारित गेट से विधानसभा में प्रवेश किया जहां मार्शल, अन्य अधिकारियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया।







विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उनका स्वागत करने नहीं पहुंच सके क्योंकि वह कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में थे।







धनखड़ ने हालांकि अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि गुरुवार को जब उन्हें अध्यक्ष को उनके यहां आने की जानकारी दी थी तो उन्होंने काफी जल्दी उसका जवाब दिया था।







राज्यपाल ने कहा, ‘‘ अध्यक्ष ने मुझे कहा था कि वह समिति की एक बैठक में व्यस्त होंगे, वह उनकी अगवानी नहीं कर पाएंगे लेकिन मेरा ध्यान रखा जाएगा।’’







इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में उस वक्त अजीब स्थिति हो गई थी जब धनखड़ को जिस गेट से अंदर जाना था उस पर ताला लगा था और राज्यपाल को वहां इंतजार करना पड़ा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी वहां नहीं थे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.