ETV Bharat / bharat

मैनपुरी : मनचले की शिकायत छात्रा को पड़ी महंगी, छात्रा की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया - मनचले की शिकायत छात्रा को पड़ी महंगी

मैनपुरी मनचले की शिकायत छात्रा को महंगी पड़ी महंगी, आरोप है कि शिकायत से गुस्साए छात्र नें छात्रा को मार उसके शव को पंखे से लटका दिया. हत्या के बाद भागने की कोशिश कर रहे लड़कों में से दो को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हांलांकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलस ने कहा है परिजनों के तहरीर देने के बाद मामले की बेहतर तरीके से जांच हो सकेगी.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:09 AM IST

लखनऊ : देश में सख्त कानून होने के बावजूद भी महिलाओं पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को मदर टेरेसा स्कूल के कक्षा नौ कि क्षात्रा को उसके ही स्कूल का छात्र आए दिन तंग करता था. छात्रा ने मनचले की इन हरकतों से तंग आकर उसकी शिकायत अपने घर पर कर दी. जिसके बाद छात्र के पिरजनों ने मनचले की शिकायत स्कूल में कर दी.

अध्यापक को जब मनचले छात्र की इस हरकत का पता चला तो उन्होने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज छात्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा के घर जा पहुंचा.

छात्रा की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया

छात्र एक स्कार्पियो एसयूवी में अपने कुछ दोस्तों के साथ छात्रा के घर जा पहुंचा. मनचला तमंचा लेकर छात्रा के भाई विकास को मारने आया था. विकास घर पर नहीं था, तो उसने विकास की बहन को जान से मारकर उसका शव फांसी से लटका दिया.

जब मनचला छात्रा के घर पहुंचा तो घर पर छात्रा और उसकी मां के अलांवा कोई और नहीं था. छात्रा की मां छत पर थी. छात्रा को अकेला पाकर मनचले ने उसको मार कर लाश को पंखे से लटका दिया.

हत्या करने के बाद कथित आरोपी भागने की फिराक में थे , लेकिन शक होने पर पड़ोसियों ने भाग रहे लड़कों में से दो के धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे (मैनपुरी पुलिस अधिक्षक) अजय कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ हि कहा है जिनके भी खिलाफ आरोपी की खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

लखनऊ : देश में सख्त कानून होने के बावजूद भी महिलाओं पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को मदर टेरेसा स्कूल के कक्षा नौ कि क्षात्रा को उसके ही स्कूल का छात्र आए दिन तंग करता था. छात्रा ने मनचले की इन हरकतों से तंग आकर उसकी शिकायत अपने घर पर कर दी. जिसके बाद छात्र के पिरजनों ने मनचले की शिकायत स्कूल में कर दी.

अध्यापक को जब मनचले छात्र की इस हरकत का पता चला तो उन्होने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज छात्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा के घर जा पहुंचा.

छात्रा की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया

छात्र एक स्कार्पियो एसयूवी में अपने कुछ दोस्तों के साथ छात्रा के घर जा पहुंचा. मनचला तमंचा लेकर छात्रा के भाई विकास को मारने आया था. विकास घर पर नहीं था, तो उसने विकास की बहन को जान से मारकर उसका शव फांसी से लटका दिया.

जब मनचला छात्रा के घर पहुंचा तो घर पर छात्रा और उसकी मां के अलांवा कोई और नहीं था. छात्रा की मां छत पर थी. छात्रा को अकेला पाकर मनचले ने उसको मार कर लाश को पंखे से लटका दिया.

हत्या करने के बाद कथित आरोपी भागने की फिराक में थे , लेकिन शक होने पर पड़ोसियों ने भाग रहे लड़कों में से दो के धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे (मैनपुरी पुलिस अधिक्षक) अजय कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ हि कहा है जिनके भी खिलाफ आरोपी की खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

Intro:मैनपुरी मनचले की शिकायत छात्रा को पड़ी महंगी सबक सिखाने के लिए छात्रा के घर स्कॉर्पियो कार से आ धमका मनचला
छात्रा की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया
भाग रहे दो आरोपियों को पड़ोसियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


Body: देश में सख्त कानून होने के बावजूद भी महिलाओं पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे मनचले को सबक सिखाना एक भाई को पड़ा महंगा घर में घुसकर बहन को मारकर लटकाया पंखे से भागते आरोपियों को पड़ोसियों ने दबोचा और किया पुलिस के हवाले

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा घिरोर का है जहां पर मदर टेरेसा स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा जो कि उसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आए दिन उसको तंग करता था कई दिन बीत जाने के बाद छात्रा ने मनचले की शिकायत घर में कही जिसकी जानकारी स्कूल टीचर को दी गई टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी जिससे बौखला लाया मनचला अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो कार से छात्रा के घर आ धमका

वही परिजनों का आरोप घर पर मां और छात्रा अकेली थी जबकि छात्रा नीचे थी मां छत पर थी इसी दौरान छात्र ने जोकि तमंचा लेकर छात्रा के भाई विकास को मारने के लिए आया था विकास तो नहीं मिला छात्रा को ही मारकर पंखे पर लटका कर फरार हो रहे थे इसी दौरान पड़ोसियों ने घर में निकलते देखा दो लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया

बाइट- विकास मृत छात्रा का भाई

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कमरे में पंखे पर लटकता हुआ बच्ची का शव मिला है पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तहरीर में जिनको भी यह आरोपी बनाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

बाइट- अजय कुमार पुलिस अधीक्षक मैनपुरी




Conclusion:कस्बा में दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्रा को मारकर लटका दिया जाता है फिर भी किसी पड़ोसी या मां को छात्रा की हत्या की भनक तक नहीं लगती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि छात्रा ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या करके सब को लटकाया गया है

प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94574 12304
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.