नई दिल्ली: गूगल हमेशा अपने डूडल के माध्यम से कोई न कोई नई जानकारी लोगों को देता है, चाहे वो इतिहास से जुड़ी हो या फिर किसी की जीवनी के बारे में, वह इन विषयों को उठाता रहा है. कई बार तो सामजिक मुद्दों को भी गूगल उठाता है. आज गूगल बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अमरीश पुरी का डूडल सबके बीच लेकर आया है.
गूगल अपने आज के डूडल के माध्यम से बॉलीवुड के सबसे चहेते विलन अमरीश पुरी को याद कर रहा है. आज अमरीश पुरी का जन्मदिन है. यदि वे आज इस दुनिया में होते तो वे अपना 87वां जन्मदिन मना रहे होते.
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था. अमरीश पुरी ने मदर इंडिया, डीडीएलजे, इंडियाना जोन्स ऐंड द टेंपल ऑफ डूम, विधाता आदि फिल्मों में काम किया. उनकी भारी आवाज के लिए वे विश्व भर में जाने जाते रहे हैं.
मदर इंडिया में 'मोगैंबो खुश हुआ' और डीडीएलजे में 'जा सिमरन जा जैसे' डायलॉग्स के लिए अमरीश को याद किया जाता है. विलेन का रोल वे बखूबी निभाते थे और सारे देश में उन्होंने इसके चलते लोगों का दिल जीता.
अमरीश के डायलॉग्स को लोगों की जुबां पर चढ़ते देर नहीं लगती थी. वे कैरेक्टर रोल जैसे की पिता का किरदार के लिए भी काफी चर्चित रहे हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबी जर्नी तय की और लोगों के फेवरेट बने रहे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े पुरुस्कार भी अपने नाम किए.
अमरीश ने लगभग 400 फिल्मों में काम किए हैं. उन्हे हॉलीवुड की फिल्मों में काम के लिए भी खूब पसंद किया जाता है. वे रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी (1982)' में भी काम कर चुके हैं. 12 जनवरी 2005 में कैंसर से उनका निधन हो गया.