ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2019: गूगल ने डूडल बनाकर की लोगों से वोटिंग की अपील - elections in india

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से वोटिंग की अपील की है. आज देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है.

गूगूल ने बनाया डूडूल.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 7:39 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. गूगल ने भी डूडल बनाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है. गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया भी बताई है.

वोट की स्याही वाली अंगुली का डूडल
भारत में मतदान के बाद मतदाताओं की अंगुली पर नीली स्याही लगा दी जाती है. आम तौर पर मतदान के बाद अंगुली पर लगी नीली स्याही को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता की भागीदारी के तौर पर देखा जाता है. आज गूगल ने भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को डूडल बनाकर समर्पित किया है.

20 राज्यों में पहले चरण का मतदान
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और उत्तराखंड की सभी पांच, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम की पांच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दोदो और छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं.

कई बड़े मंत्रियों की किस्मत का भी होगा फैसला
महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की सीट नागपुर, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर की सीट चंद्रपुर पर गुरुवार को ही वोटिंग होगी. बिहार की चार सीटों में से LJP नेता चिराग पासवान की जमुई सीट भी शामिल है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की सीट पर भी चुनाव पहले चरण में ही है.

नई दिल्ली: लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. गूगल ने भी डूडल बनाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है. गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया भी बताई है.

वोट की स्याही वाली अंगुली का डूडल
भारत में मतदान के बाद मतदाताओं की अंगुली पर नीली स्याही लगा दी जाती है. आम तौर पर मतदान के बाद अंगुली पर लगी नीली स्याही को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता की भागीदारी के तौर पर देखा जाता है. आज गूगल ने भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को डूडल बनाकर समर्पित किया है.

20 राज्यों में पहले चरण का मतदान
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और उत्तराखंड की सभी पांच, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम की पांच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दोदो और छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं.

कई बड़े मंत्रियों की किस्मत का भी होगा फैसला
महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की सीट नागपुर, केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर की सीट चंद्रपुर पर गुरुवार को ही वोटिंग होगी. बिहार की चार सीटों में से LJP नेता चिराग पासवान की जमुई सीट भी शामिल है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की सीट पर भी चुनाव पहले चरण में ही है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN1
POLLING BEGINS
Polling begins in 91 seats in phase one of LS polls
         New Delhi, Apr 11 (PTI) Polling began Thursday morning in 91 constituencies spread across 18 states and two union territories in the first phase of Lok Sabha elections.
         Voting is also underway in 175 assembly seats in Andhra Pradesh, 32 in Sikkim and 28 seats in Odisha.
         Polling in all the Lok Sabha constituencies of Andhra Pradesh (25), Telangana (17), Uttarakhand (5), Meghalaya (2) and Arunachal Pradesh (2) besides lone seats in Mizoram, Tripura, Manipur, Nagaland, Sikkim, Andaman and Nicobar, and Lakshadweep is being held.
          Eight seats in Uttar Pradesh, seven in Maharashtra, six in Bihar, five in Assam, four in Odisha, two each in Jammu and Kashmir and West Bengal and one seat in Chhattisgarh are also going to polls.
         Voting for the 543 Lok Sabha seats is be held in seven phases: April 11, April 18, April 23, April 29, May 6, May 12 and May 19. Counting will be done on May 23. PTI

ZMN
04110710
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.