नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 50 से ज्यादा दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है.
-
यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है ..यहाँ सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। pic.twitter.com/NoD98Zfwpx
">यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है ..यहाँ सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 6, 2020
देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। pic.twitter.com/NoD98Zfwpxयह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है ..यहाँ सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 6, 2020
देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। pic.twitter.com/NoD98Zfwpx
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवीसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि शाहीनबाग आठ फरवरी के बाद जलियांवाला बाग बन जाएगा.
असदुद्दीन औवेसी की टिपण्णी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि ओवैसी का बयान जहर है, वह शाहीनबाग में जहर उगल रहे हैं और केजरीवाल और कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है.
उन्होंने कहा कि यह ओवैसी वही हैं, जो संसद में राष्ट्रगान में मौजूद नहीं रहते हैं, यह भारत के खिलाफ्त नहीं है, तो क्या है? उनके भाई अकबर उद्दीन ओवैसी कहते हैं कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हट जाए तो, हम भारत के हिंदुओं का खात्मा कर देंगे. वह कहते हैं कि हिंदुस्तान मेरे बाप दादाओं का है.
औवैसी ने कहा कि जिस व्यक्ति में राष्ट्रीयता होगी वह मुगलों को कभी भी अपना बाप दादा नहीं कहेगा. भारत के अंदर कोई मुगल वंशी नहीं था.
पढ़ें- ओवैसी के विवादास्पद बोल, 'दिल्ली चुनाव बाद जलियांवाला बाग बन जाएगा शाहीन बाग'
उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि उन्हें ( प्रदर्शनकारियों) गोली मार दी जाए, वह (सरकार) शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदल सकते हैं. ऐसा हो सकता है, भाजपा मंत्री ने गोली चलाने के लिए एक बयान दिया.
शाहीन बाग को लेकर भाजपा पूरे चुनाव प्रचार के दौरान हमलावर रही है. भाजपा प्रवक्ता ने शाहीन बाग को तौहीन बाग तक कह डाला. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कई बार इसका उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के वोटर तय करें कि आप शाहीन बाग के साथ हैं या नहीं.
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में आज जो कुछ हो रहा है, वह इस बात की याद दिलाता है कि यदि इस देश के बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब मुगल राज के दिन दिल्ली में होंगे.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर खूब हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग वालों को बिरयानी खिला रहे हैं. लेकिन अब जबकि दांव उलटा पड़ गया, तो वह हनुमान चालीसा पढ़ते फिर रहे हैं. चौहान ने कहा कि दिल्ली वालों 'आप' के भूतों से सावधान रहना, आप के भूत पिशाच दिल्ली में कब आग लगा दें पता नहीं.