ETV Bharat / bharat

आजाद का डोभाल पर निशाना, बोले- पैसे दे कर आप किसी को भी साथ ला सकते हैं - ghulam nabi attacks nsa ajit doval

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अजीत डोभाल के उस वीडियो को लेकर निशाना साधा, जिसमें वह कश्मीर के लोगों के साथ खाना खाते दिख रह हैं. आजाद ने कहा कि आप पैसे दे कर किसी को भी अपने साथ ला सकते हैं. देखें वीडियो...

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल पर निशाना साधा. उन्होंने डोभाल के उस वीडियो पर हमला बोला, जिसमें डोभाल श्रीनगर के लोगों के साथ खाना खाते दिख रहे हैं. आजाद ने कहा कि आप पैसे दे कर किसी को भी अपने साथ ला सकते हैं.

आजाद ने साधा डोभाल पर निशाना

गौरतलब है कि बीते रोज एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अजीत डोभाल कश्मीर के शोपियां में आम कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते दिखे थे.

NSA अजीत डोभाल का वीडियो

भाजपा ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कश्मीर यात्रा को धनबल से प्रायोजित बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कर सकता है.

इस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस तरह के बयान की उम्मीद पाकिस्तानियों से की जाती है न कि देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी से.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन : शोपियां पहुंचे अजीत डोभाल, आम लोगों से की बात

हुसैन ने ईटीवी भारत से कहा, 'गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. जब एनएसए राज्य का दौरा करते हैं, इलाके के लोगों से मिलते हैं साथ खाना खाते हैं, तो कांग्रेस कहती है कि हमने उन्हें पैसा दिया है.'

शाहनवाज हुसैन से हुई बातचीत

उन्होंने कहा, 'इस तरह के आरोप पाकिस्तान के लोग लगाते हैं. इसकी उम्मीद कांग्रेस जैसी देश की सबसे बड़ी पार्टी से नहीं की जाती. आप कैसे ऐसे आरोप लगा सकते हैं? इस बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान वैश्विक मंचों पर करेगा. उन्हें (आजाद को) तुंरत इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और धारा 370 को कमजोर करने के मोदी सरकार के फैसले का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. इस बीच गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर दौरे पर जा सकते हैं, जहां वह पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात कर इस मामले पर बातचीत कर सकते हैं.

ghulam-nabi-azad-attacks-nsa-ajit-doval etv bharat
लोगों से बातचीत करते अजीत डोभाल

कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले को शर्मनाक बताया है. पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार ने यह कदन उठाकर एक राज्य के वजूद को ही खत्म कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर कश्मीर पर फैसला लिया है.

ghulam-nabi-azad-attacks-nsa-ajit-doval etv bharat
कश्मीर के लोगों के साथ खाना खाते हुए अजित डोभाल

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल पर निशाना साधा. उन्होंने डोभाल के उस वीडियो पर हमला बोला, जिसमें डोभाल श्रीनगर के लोगों के साथ खाना खाते दिख रहे हैं. आजाद ने कहा कि आप पैसे दे कर किसी को भी अपने साथ ला सकते हैं.

आजाद ने साधा डोभाल पर निशाना

गौरतलब है कि बीते रोज एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अजीत डोभाल कश्मीर के शोपियां में आम कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते दिखे थे.

NSA अजीत डोभाल का वीडियो

भाजपा ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कश्मीर यात्रा को धनबल से प्रायोजित बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कर सकता है.

इस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस तरह के बयान की उम्मीद पाकिस्तानियों से की जाती है न कि देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी से.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन : शोपियां पहुंचे अजीत डोभाल, आम लोगों से की बात

हुसैन ने ईटीवी भारत से कहा, 'गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. जब एनएसए राज्य का दौरा करते हैं, इलाके के लोगों से मिलते हैं साथ खाना खाते हैं, तो कांग्रेस कहती है कि हमने उन्हें पैसा दिया है.'

शाहनवाज हुसैन से हुई बातचीत

उन्होंने कहा, 'इस तरह के आरोप पाकिस्तान के लोग लगाते हैं. इसकी उम्मीद कांग्रेस जैसी देश की सबसे बड़ी पार्टी से नहीं की जाती. आप कैसे ऐसे आरोप लगा सकते हैं? इस बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान वैश्विक मंचों पर करेगा. उन्हें (आजाद को) तुंरत इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और धारा 370 को कमजोर करने के मोदी सरकार के फैसले का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. इस बीच गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर दौरे पर जा सकते हैं, जहां वह पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात कर इस मामले पर बातचीत कर सकते हैं.

ghulam-nabi-azad-attacks-nsa-ajit-doval etv bharat
लोगों से बातचीत करते अजीत डोभाल

कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले को शर्मनाक बताया है. पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार ने यह कदन उठाकर एक राज्य के वजूद को ही खत्म कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर कश्मीर पर फैसला लिया है.

ghulam-nabi-azad-attacks-nsa-ajit-doval etv bharat
कश्मीर के लोगों के साथ खाना खाते हुए अजित डोभाल
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Aug 8, 2019, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.