ETV Bharat / bharat

जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण को रोकने वाला कंपाउंड खोजा - gb pant institute

जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिकों और शोधार्थियों की टीम ने ऐसे दो कंपाउंड खोजे हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने में कारगर हो सकते हैं. अब टीम इसका क्लीनिकल ट्रायल और पेटेंट कराए जाने की तैयारी कर रही है.

जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, कोरोना संक्रमण को रोकने वाला कंपाउंड खोजा
जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, कोरोना संक्रमण को रोकने वाला कंपाउंड खोजा
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:17 PM IST

अल्मोड़ा : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक अपने-अपने प्रयोगों में जुटे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जीबी पंत पर्यावरण एवं विकास संस्थान के वैज्ञानिकों व शोधार्थियों ने कोरोना के विरुद्ध दो ऐसे कंपाउंड की खोज की है, जो कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी हद तक कारगर हैं. संस्थान के शोधार्थियों और वैज्ञानिकों ने मिलकर इन कंपाउंडों की खोज की है. जिससे जुड़ा हुआ शोध लंदन के जनरल साइंस पत्रिका में भी प्रकाशित हुआ है.

जीबी पंत संस्थान के इनवायरमेंट इनफॉरमेशन सेंटर के प्रोगाम मैनेजर व रिसर्चर महेशानंद ने बताया कि कोविड-19 वायरस के अंदर एक खास तरह का एंजाइम पाया जाता है, जिसे 3-सीएलसीनाम-प्रो यानी 3-काइमोट्रिपसिन लाइक प्रोटिएज नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि इस एंजाइम के कारण ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है. अगर, 3-सीएलसी प्रो एंजायम को खत्म कर दिया जाए तो कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है.

कोरोना संक्रमण को रोकने वाला कंपाउंड खोजा गया

पढ़ें- देहरादून में वार्डों की साफ- सफाई के लिए जल्द बनेगी स्वच्छता सेना

इसी को लेकर उनकी टीम ने एक शोध किया, जिसमें 1528 कंपाउंडों का एक एंटी एचआईवी कंपाउंड पर स्टडी की गई. इस पर काफी कम्प्यूटराइज्ड स्क्रीनिंग की गई. इसमें से आखिरकार दो ऐसे कंपाउंड निकल कर सामने आए जो इस 3-सीएलसी प्रो-एंजाइम को खत्म कर सकते हैं.

पढ़ें- कोरोना: दिल्ली पुलिस ने बचाई 350 से ज्यादा जान, हेड कांस्टेबल ने डोनेट किया 5 बार प्लाज्मा

अब इसका क्लीनिकल ट्रायल और पेटेंट कराए जाने की जरूरत है. इससे कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन बनाई जा सकती है. इस शोध को प्रकाशित करने वाली टीम के सदस्यों में डॉ. महेशानंद, डॉ. प्रियंका मैती, तुषार जोशी, डॉ. वीना पांडे, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. एमए रामाकृष्णन और डॉ. जेसी कुनियाल शामिल हैं. संस्थान के निदेशक आरएस रावल ने पूरी टीम को इस शोध के लिए बधाई दी है.

अल्मोड़ा : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक अपने-अपने प्रयोगों में जुटे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जीबी पंत पर्यावरण एवं विकास संस्थान के वैज्ञानिकों व शोधार्थियों ने कोरोना के विरुद्ध दो ऐसे कंपाउंड की खोज की है, जो कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी हद तक कारगर हैं. संस्थान के शोधार्थियों और वैज्ञानिकों ने मिलकर इन कंपाउंडों की खोज की है. जिससे जुड़ा हुआ शोध लंदन के जनरल साइंस पत्रिका में भी प्रकाशित हुआ है.

जीबी पंत संस्थान के इनवायरमेंट इनफॉरमेशन सेंटर के प्रोगाम मैनेजर व रिसर्चर महेशानंद ने बताया कि कोविड-19 वायरस के अंदर एक खास तरह का एंजाइम पाया जाता है, जिसे 3-सीएलसीनाम-प्रो यानी 3-काइमोट्रिपसिन लाइक प्रोटिएज नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि इस एंजाइम के कारण ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है. अगर, 3-सीएलसी प्रो एंजायम को खत्म कर दिया जाए तो कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है.

कोरोना संक्रमण को रोकने वाला कंपाउंड खोजा गया

पढ़ें- देहरादून में वार्डों की साफ- सफाई के लिए जल्द बनेगी स्वच्छता सेना

इसी को लेकर उनकी टीम ने एक शोध किया, जिसमें 1528 कंपाउंडों का एक एंटी एचआईवी कंपाउंड पर स्टडी की गई. इस पर काफी कम्प्यूटराइज्ड स्क्रीनिंग की गई. इसमें से आखिरकार दो ऐसे कंपाउंड निकल कर सामने आए जो इस 3-सीएलसी प्रो-एंजाइम को खत्म कर सकते हैं.

पढ़ें- कोरोना: दिल्ली पुलिस ने बचाई 350 से ज्यादा जान, हेड कांस्टेबल ने डोनेट किया 5 बार प्लाज्मा

अब इसका क्लीनिकल ट्रायल और पेटेंट कराए जाने की जरूरत है. इससे कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन बनाई जा सकती है. इस शोध को प्रकाशित करने वाली टीम के सदस्यों में डॉ. महेशानंद, डॉ. प्रियंका मैती, तुषार जोशी, डॉ. वीना पांडे, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. एमए रामाकृष्णन और डॉ. जेसी कुनियाल शामिल हैं. संस्थान के निदेशक आरएस रावल ने पूरी टीम को इस शोध के लिए बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.