इंदौर: गणेशोत्सव को भव्य पैमाने पर मनाने के लिए लोग गणपति की तरह-तरह की मूर्तियां स्थापित करते हैं. इस बार गणेशोत्सव पर कुछ हटकर करने की चाहत में इंदौर की चॉकलेटियर हेति शर्मा पंडा ने चॉकलेट के गणेश जी बनाए हैं.
आपको बता दें, 10 दिवसीय गणेश पूजा के बाद चॉकलेट के गणेश जी का विसर्जन पानी में नहीं बल्कि दूध में किया जाएगा और यह दूध गरीब बच्चों को बांटा जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान: पूरे देश में नहीं है राजसमंद के इस मंदिर जैसी प्रतिमा
दरअसल, हेति शर्मा एक चॉकलेटियर हैं. वह अपने प्रोफेशन के तहत ही गणेशोत्सव की मूर्ति तैयार करना चाहती थीं इसलिए अनंत चतुदर्शी के मौके पर उन्होंने अपने प्रोफेशन के तहत ही चॉकलेट से गणेशजी तैयार किए.
हेति शर्मा ने बताया कि चॉकलेट से गणेशजी तैयार करने के पीछे मकसद है कि जब गणेशजी का विजर्सन हो तो इसे पानी के बजाय दूध में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दूध गरीब बच्चों में बांटा जाएगा.