ETV Bharat / bharat

पाक के खिलाफ एक्शन, अब नदियों के पानी पर भी रोक

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा भारत और पाकिस्तान अलग होने के बाद जो हमारी तीन नदियां पाकिस्तान को मिली थी और तीन भारत को मिली थी. हमारे तीन नदियों का अधिकतर पानी पाक में जा रहा था. अब उस पार तीन प्रोजेक्ट करके ये पानी भी यमुना में वापस ला रहे हैं.'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत-पाक संबंध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद दोनों देशों को तीन-तीन नदियां मिली थी. लेकिन भारत अब तीन परियोजनाओं के माध्यम से तीनों नदियों का पानी यमुना नदी में वापस ला रहा है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी उत्तरप्रदेश में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसमें उन्होंने कहा 'भारत और पाकिस्तान अलग होने के बाद जो हमारी तीन नदियां पाकिस्तान को मिली थी, और तीन भारत को मिली थी.' उन्होंने कहा 'हमारे तीन नदियों का अधिकतर पानी पाक में जा रहा था. अब उस पार तीन प्रोजेक्ट करके ये पानी भी यमुना में वापस ला रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अहम फैसला किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने भारत की ओर से पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को रोकने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस पानी को रोक कर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोगों को सप्लाई किया जाएगा.

undefined
  • The construction of dam has started at Shahpur- Kandi on Ravi river. Moreover, UJH project will store our share of water for use in J&K and the balance water will flow from 2nd Ravi-BEAS Link to provide water to other basin states.

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रावी नदी के शाहपुर-कंडी पर बांध का निर्माण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि UJH परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में पहुंचाने के लिए पानी को संग्रहीत किया जाएगा.

  • The construction of dam has started at Shahpur- Kandi on Ravi river. Moreover, UJH project will store our share of water for use in J&K and the balance water will flow from 2nd Ravi-BEAS Link to provide water to other basin states.

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:ICJ में भारतीय राजनयिक ने पाक अधिकारी से नहीं मिलाया हाथ

इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली-आगरा से इटावा तक जलमार्ग की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है और बागपत में रिवर पोर्ट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की कमी दूर होने से किसान अपनी फसल चक्र बदलें और चीनी मिलें गन्ने के रस से एथनॉल बनाएं, तो रोजगार और आमदनी भी बढ़ेगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, इस संबंध में ईटीवी भारत ने विदेश नीति और रक्षा विशेषज्ञ रंजीत कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला पाकिस्तान के लिए जहनी तौर पर एक बड़ा झटका है.

उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से ये मामला लंबित चला आ रहा था. उन्होंने कहा, 'असल में ये फैसला बहुत पहले ही ले लिया गया था. रावी नदी पर बांध बनाने का निर्णय पिछले दिसंबर में लिया गया था. गडकरी ने अभी सिर्फ इस फैसले की घोषणा की है.'

बता दें कि गडकरी ने आज उत्तरप्रदेश में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें सड़क परिवहन, जलमार्ग की कई परियोजनाएं शामिल हैं. गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत-पाक संबंध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद दोनों देशों को तीन-तीन नदियां मिली थी. लेकिन भारत अब तीन परियोजनाओं के माध्यम से तीनों नदियों का पानी यमुना नदी में वापस ला रहा है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी उत्तरप्रदेश में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसमें उन्होंने कहा 'भारत और पाकिस्तान अलग होने के बाद जो हमारी तीन नदियां पाकिस्तान को मिली थी, और तीन भारत को मिली थी.' उन्होंने कहा 'हमारे तीन नदियों का अधिकतर पानी पाक में जा रहा था. अब उस पार तीन प्रोजेक्ट करके ये पानी भी यमुना में वापस ला रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अहम फैसला किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने भारत की ओर से पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को रोकने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस पानी को रोक कर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोगों को सप्लाई किया जाएगा.

undefined
  • The construction of dam has started at Shahpur- Kandi on Ravi river. Moreover, UJH project will store our share of water for use in J&K and the balance water will flow from 2nd Ravi-BEAS Link to provide water to other basin states.

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रावी नदी के शाहपुर-कंडी पर बांध का निर्माण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि UJH परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में पहुंचाने के लिए पानी को संग्रहीत किया जाएगा.

  • The construction of dam has started at Shahpur- Kandi on Ravi river. Moreover, UJH project will store our share of water for use in J&K and the balance water will flow from 2nd Ravi-BEAS Link to provide water to other basin states.

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:ICJ में भारतीय राजनयिक ने पाक अधिकारी से नहीं मिलाया हाथ

इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली-आगरा से इटावा तक जलमार्ग की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है और बागपत में रिवर पोर्ट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की कमी दूर होने से किसान अपनी फसल चक्र बदलें और चीनी मिलें गन्ने के रस से एथनॉल बनाएं, तो रोजगार और आमदनी भी बढ़ेगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, इस संबंध में ईटीवी भारत ने विदेश नीति और रक्षा विशेषज्ञ रंजीत कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला पाकिस्तान के लिए जहनी तौर पर एक बड़ा झटका है.

उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से ये मामला लंबित चला आ रहा था. उन्होंने कहा, 'असल में ये फैसला बहुत पहले ही ले लिया गया था. रावी नदी पर बांध बनाने का निर्णय पिछले दिसंबर में लिया गया था. गडकरी ने अभी सिर्फ इस फैसले की घोषणा की है.'

बता दें कि गडकरी ने आज उत्तरप्रदेश में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें सड़क परिवहन, जलमार्ग की कई परियोजनाएं शामिल हैं. गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री हैं.

Govt's decision to divert water of three rivers is a psychological blow for Pakistan says foreign policy expert Ranjit Kumar

Foreign policy and defence expert Ranjit Kumar called Modi government's decision to divert water from eastern rivers to Jammu and Kashmir and Punjab a pyschological blow for Pakistan. 

On government's announcement, he reminded saying that it was a long pending matter. He said, 'actually the decision to stop flow of excess water to Pakistan was taken long back. The decision to construct a dam on River Ravi was taken in last December. Now Mr Gadkari has just announced the decision.'

Though he called the announcement a psychological blow for Pakistan and it's people as the country is suffering from water shortage. 

ETV Bharat spoke exclusively with foreign policy and defence expert Ranjit Kumar over phone on Union Cabinet's decision to implement Shahpurkandi Dam (National Project) on river Ravi in Punjab under the chairmanship of Prime Minister Modi.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.