साहिबगंज : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को झारखंड में साहेबगंज जिला स्थित पैतृक गांव लाया गया. इस दौरान सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
जैप-9 के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. शाम को साहेबगंज जिला में मुनिलाल श्मशान घाट पर सीआरपीएफ के जवानों ने परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार अंतिम सलामी दी. आम लोगों ने भी नम आंखों से शहीद मुन्ना यादव को विदाई दी.
इस दौरान लोग नारा लगा रहे थे जब तक सूरज चांद रहेगा मुन्ना तेरा नाम रहेगा.
शहीद मुन्ना यादव की अंतिम विदाई में पूरा शहर उमड़ पड़ा. एक झलक दर्शन के लिए लोग घर से शमशान घाट तक पहुंच गए और मुखाग्नि के बाद ही लोग अपने घर को लौटे.