नई दिल्ली: साल 2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण आज (मंगलवार) है. सूर्य और पृथ्वी के बीच आज चांद आ जाएगा. इसके चलते सूर्य पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाएगा. जानकारों का कहना है कि ये सूर्य ग्रहण केवल कुछ ही जगहों पर दिखाई देगा.
बात करें भारत में इसके असर की तो ये भारत में नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात के समय लगेगा. हिंदू कैंलेंडर के हिसाब से ये आषाढ़ अमावस्या को सूर्य ग्रहण लगेगा.
ये इस साल का पूरा पूर्ण सूर्य ग्रहण है, जबकि इससे पहले छह जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था. इसके बाद जुलाई 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा. साल 2019 का आखिरी ग्रहण और तीसरा ग्रहण 26 दिसंबर को होगा. ये ग्रहण भारत में देखा जा सकेगा.
दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, दक्षिण मध्य अमेरिका और अर्जेंटीना में करीब-करीब पांच घंटे के लिए पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. ग्रहण आज रात 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा और 3 बजकर 21 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा.