बेंगलुरु : कर्नाटक के शिवाजीनगर में 'फ्री कश्मीर' लिखकर भित्ति चित्र बनाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर के डिफेंस कॉलोनी की चाहरदीवारी पर नारों के साथ भित्ति चित्र को बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि पेंटिंग करके इस भित्ति चित्र को ढंक दिया गया.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) एस.डी. शरणप्पा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'यह भित्ति चित्र आज सुबह हमारे संज्ञान में आया, इसलिए हमें संदेह है कि यह हाल की गतिविधि है.'
पढ़ें - कर्नाटक : कलबुर्गी में पाकिस्तान समर्थक भित्ति चित्र से तनाव
गौरतलब है कि रविवार को कर्नाटक के ही कलबुर्गी में एक दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे भित्तिचित्र ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी. उपद्रवियों ने घर के पास खड़ी एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया.
इसके पूर्व पिछले महीने चर्च स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएए, एनआरसी के खिलाफ कुछ दुकानों और दीवारों पर रातों रात भित्ति चित्र बनाए जाने की घटना सामने आई थी.