नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया. कोरोना काल के बाद यह पहला बजट पेश किया गया. इस बजट को लेकर पूर्व आर्थिक सलाहकार किरीट पारिख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने लोगों को निराश नहीं किया. कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि यह बजट ऐसे समय आया है जबकि देश की जीडीपी दो बार नीचे गिरी है.
'बजट से जीडीपी के अच्छे होने की उम्मीद'
पारिख ने कहा कि वित्त मंत्री के बजट के भाषण दौरान दो खबरें ऐसी होती हैं जो सीधे आदमी के जीवन पर असर डालती है. इस बार के बजट में हेल्थ सेक्टर में खास ध्यान दिया गया है और हेल्थ सेक्टर में पिछ्ले साल का बजट 94,000 करोड़ था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार हेल्थ सेक्टर के बजट को बढ़ाया गया है. अब हेल्थ सेक्टर का बजट 2.23 लाख करोड़ का किया गया है.
पढ़ें: शिक्षा बजट 2021: देश में काम कर रहे 33 सैनिक स्कूल, पढ़ें विस्तृत खबर
पूर्व अर्थिक सलाहकार किरीट पारिख ने कहा कि बजट काफी अच्छा है. इस बार के बजट में हेल्थ को लेकर खास ध्यान रखा गया है. सबसे बड़ी बात है कि 35,000 करोड़ को कोरोना टीका के लिए दिया गया है. इस बजट को आम जनता को देखते हुए बनाया गया है. इस बजट से देश की जीडीपी भी अच्छी होने की उम्मीद है.