नई दिल्ली : इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान है. हालांकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद से देशभर में गरीब लोगों और दैनिक मजदूर वर्ग की जो दुर्दशा है, उससे हम सभी वाकिफ हैं.
ऐसे हालात में देश की राजधानी दिल्ली में कुछ युवाओं ने मोर्चा संभालते हुए जरूरतमंदों के लिए खाने का बंदोबस्त किया और एक रसोई बनाई.
चांदनी चौक में मस्जिद बाग में बनाई गई रसोई में अब तक 17 हजार गरीब लोग अपना पेट भर चुके हैं.
पढ़ें- टिड्डी रिटर्न : खेतों में फिर मंडराता टिड्डी दल का साया
इसी तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में जहां कभी पैर रखना मुश्किल हुआ करता था, आज वहां सन्नाटा पसरा है. लेकिन सड़क के किनारे कुछ लोग आज भी फटे पुराने कपड़ों में नजर आ जाते हैं.
सड़क के किनारे बैठे एक शख्स ने बताया कि कुछ लोग यहां आते हैं और हमें खाना देकर चले जाते हैं. इसी से हमारा गुजारा चल जाता है.