ETV Bharat / bharat

LIVE: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित

flood-situation
देश में बाढ़
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 12:30 PM IST

12:12 August 18

कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए एंबुलेंस बनी नाव 

केरल जल परिवहन विभाग ने कोरोना महामारी के दौरान रेस्क्यू बोट्स को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है. सतर्कता विंग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार कहते हैं कि इस सेवा से कई ऐसे कोरोना रोगियों की मदद हुई है, जो अस्पतालों से दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं. 

11:47 August 18

बिहार : गोपालगंज जिले में भारी बारिश 

बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और नदियों के कारण आई बाढ़ से 45 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई. इससे किसान काफी परेशान हैं. वो टकटकी निगाहों से खेतों में लगे पानी और बर्बाद फसल को निहार रहे हैं. उनके आंसू निकल रहे हैं कि वो अब आगे क्या करेंगे. ये किसान प्रकृति के आगे लाचार और बेबस है, हालांकि सरकारी सहायाता की उम्मीद है. 

खेतों में फसल के बर्बाद होने से किसानों की उम्मीदें टूटने लगी है. ये किसान हमेशा ही प्राकृतिक आपदा का शिकार होते हैं. इस बार भी किसानों को हमेशा दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. कभी सुखाड़ तो कभी बाढ़ की समस्या से किसानों को लड़ना पड़ता है. इसके बाद भी इन किसानों के लिए सरकारी सुविधा बहुत ही कम है.

10:38 August 18

उत्तराखंड : भूस्खलन में लापता महिला की खोज जारी

etv bharat
भूस्खलन लापता महिला को ढूंढते लोग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम भूस्खलन में लापता एक महिला का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. 

10:31 August 18

तेलंगाना : बाढ़ में फंसे छह श्रमिकों को किया रेस्क्यू

बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते के टी रामाराव

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के महानिदेशक सत्य प्रधान ने बताया कि जयशंकर भूपालपल्ली जिले (तेलंगाना) के भूपालपल्ली मंडल के गुडडपल्ली गाँव में आज 6 बाढ़ में फंसे श्रमिकों को बचाया गया. 

इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य के मंत्री के टी रामाराव ने वारंगल का दौरा किया. 

10:04 August 18

ओडिशा : 35 लोगों को किया गया रेस्क्यू

ओडिशा में महिलाओं और बच्चों सहित 35 लोगों को कल पोदिया और मलकानगिरी फायर स्टेशनों से टीमों द्वारा सबरी नदी के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 

08:22 August 18

देश में बाढ़ से हालात खराब

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बाढ़ भूस्खलन और बारिश से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दिल्ली, महाराष्ट्र केरल, उत्तराखंड सहित अन्य कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

गंगा में जल स्तर बढ़ने के साथ ही बिहार में बाढ़ की स्थिति सोमवार को भी गंभीर बनी रही, जबकि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और राजस्थान और मध्य प्रदेश में जलाशयों में डूबने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय जल आयोग की दैनिक बाढ़ की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में उसके 15 केंद्र, असम में छह, उत्तर प्रदेश में चार, तेलंगाना में दो और आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित एक-एक केंद्रों ने बाढ़ की गंभीर स्थिति दर्ज की है.  

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 20 अगस्त तक और अधिक भारी बारिश होने की आशंका है, लेकिन उसके बाद यह कम हो सकती हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को और उत्तराखंड में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.  

केंद्रीय जल आयोग ने विभिन्न राज्यों को बाढ़ तथा उत्तर के कुछ पर्वतीय जिलों में अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की आशंका को लेकर परामर्श जारी किया है.  

इस परामर्श में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की विभिन्न नदियों में जल स्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है. इसमें कहा गया है कि इन राज्यों के कुछ पर्वतीय जिलों में बादल फटने की घटना हो सकती हैं. इसमें राज्यों से संभावित भूस्खलन की स्थिति के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.

आईएमडी ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।’’ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बांध से पानी छोड़े जाने के बीच 12 घंटे से अधिक समय तक पेड़ पर फंसे रहने वाले 43 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाने के लिए अपने एमआई-17 हेलीकॉप्टर को लगाया.  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम में लोगों को राहत मिली, जबकि मौसम विभाग ने महानगर में अगले कुछ दिनों तक बारिश होते रहने की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून एक बार फिर उत्तर की ओर आ गया है और अगले तीन दिन राष्ट्रीय राजधानी के करीब रहेगा.  

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार तक मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इस बीच एक-दो बार भारी बारिश होने की भी संभावना है.  

बिहार में बाढ़ ने 16 जिलों में 81.56 लाख लोगों को प्रभावित किया है. राज्य में अब तक बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 25 लोगों की मौत हुई है.  

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां 
राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बक्सर, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव और पटना के दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर सोमवार को और बढ़ गया.  

पटना के गांधी घाट पर नदी का जल स्तर 48.62 मीटर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर ऊपर है.  

बुलेटिन में कहा गया कि बागमती, बरही गंडक, पुनपुन, खिरोई और घाघरा सहित कई अन्य नदियां राज्य के विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

12:12 August 18

कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए एंबुलेंस बनी नाव 

केरल जल परिवहन विभाग ने कोरोना महामारी के दौरान रेस्क्यू बोट्स को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है. सतर्कता विंग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार कहते हैं कि इस सेवा से कई ऐसे कोरोना रोगियों की मदद हुई है, जो अस्पतालों से दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं. 

11:47 August 18

बिहार : गोपालगंज जिले में भारी बारिश 

बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और नदियों के कारण आई बाढ़ से 45 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई. इससे किसान काफी परेशान हैं. वो टकटकी निगाहों से खेतों में लगे पानी और बर्बाद फसल को निहार रहे हैं. उनके आंसू निकल रहे हैं कि वो अब आगे क्या करेंगे. ये किसान प्रकृति के आगे लाचार और बेबस है, हालांकि सरकारी सहायाता की उम्मीद है. 

खेतों में फसल के बर्बाद होने से किसानों की उम्मीदें टूटने लगी है. ये किसान हमेशा ही प्राकृतिक आपदा का शिकार होते हैं. इस बार भी किसानों को हमेशा दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. कभी सुखाड़ तो कभी बाढ़ की समस्या से किसानों को लड़ना पड़ता है. इसके बाद भी इन किसानों के लिए सरकारी सुविधा बहुत ही कम है.

10:38 August 18

उत्तराखंड : भूस्खलन में लापता महिला की खोज जारी

etv bharat
भूस्खलन लापता महिला को ढूंढते लोग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम भूस्खलन में लापता एक महिला का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. 

10:31 August 18

तेलंगाना : बाढ़ में फंसे छह श्रमिकों को किया रेस्क्यू

बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते के टी रामाराव

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के महानिदेशक सत्य प्रधान ने बताया कि जयशंकर भूपालपल्ली जिले (तेलंगाना) के भूपालपल्ली मंडल के गुडडपल्ली गाँव में आज 6 बाढ़ में फंसे श्रमिकों को बचाया गया. 

इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य के मंत्री के टी रामाराव ने वारंगल का दौरा किया. 

10:04 August 18

ओडिशा : 35 लोगों को किया गया रेस्क्यू

ओडिशा में महिलाओं और बच्चों सहित 35 लोगों को कल पोदिया और मलकानगिरी फायर स्टेशनों से टीमों द्वारा सबरी नदी के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 

08:22 August 18

देश में बाढ़ से हालात खराब

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बाढ़ भूस्खलन और बारिश से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दिल्ली, महाराष्ट्र केरल, उत्तराखंड सहित अन्य कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

गंगा में जल स्तर बढ़ने के साथ ही बिहार में बाढ़ की स्थिति सोमवार को भी गंभीर बनी रही, जबकि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और राजस्थान और मध्य प्रदेश में जलाशयों में डूबने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय जल आयोग की दैनिक बाढ़ की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में उसके 15 केंद्र, असम में छह, उत्तर प्रदेश में चार, तेलंगाना में दो और आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित एक-एक केंद्रों ने बाढ़ की गंभीर स्थिति दर्ज की है.  

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 20 अगस्त तक और अधिक भारी बारिश होने की आशंका है, लेकिन उसके बाद यह कम हो सकती हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को और उत्तराखंड में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.  

केंद्रीय जल आयोग ने विभिन्न राज्यों को बाढ़ तथा उत्तर के कुछ पर्वतीय जिलों में अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की आशंका को लेकर परामर्श जारी किया है.  

इस परामर्श में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की विभिन्न नदियों में जल स्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है. इसमें कहा गया है कि इन राज्यों के कुछ पर्वतीय जिलों में बादल फटने की घटना हो सकती हैं. इसमें राज्यों से संभावित भूस्खलन की स्थिति के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.

आईएमडी ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।’’ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बांध से पानी छोड़े जाने के बीच 12 घंटे से अधिक समय तक पेड़ पर फंसे रहने वाले 43 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाने के लिए अपने एमआई-17 हेलीकॉप्टर को लगाया.  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम में लोगों को राहत मिली, जबकि मौसम विभाग ने महानगर में अगले कुछ दिनों तक बारिश होते रहने की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून एक बार फिर उत्तर की ओर आ गया है और अगले तीन दिन राष्ट्रीय राजधानी के करीब रहेगा.  

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार तक मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इस बीच एक-दो बार भारी बारिश होने की भी संभावना है.  

बिहार में बाढ़ ने 16 जिलों में 81.56 लाख लोगों को प्रभावित किया है. राज्य में अब तक बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 25 लोगों की मौत हुई है.  

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां 
राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बक्सर, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव और पटना के दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर सोमवार को और बढ़ गया.  

पटना के गांधी घाट पर नदी का जल स्तर 48.62 मीटर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर ऊपर है.  

बुलेटिन में कहा गया कि बागमती, बरही गंडक, पुनपुन, खिरोई और घाघरा सहित कई अन्य नदियां राज्य के विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

Last Updated : Aug 18, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.