मुंबई शहर में लगातार बारिश के बाद विभिन्न हिस्सों में जल भराव हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार पिछले 10 घंटों में शहर में 230 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
LIVE : मुंबई में भारी बारिश, बाढ़ से असम में 110 लोगों की मौत - flood in assam
![LIVE : मुंबई में भारी बारिश, बाढ़ से असम में 110 लोगों की मौत flood](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8285153-thumbnail-3x2-flood.jpg?imwidth=3840)
13:12 August 04
मुंबई में 10 घंटों में 230 मिमी बारिश
![water logging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8285153_mum.jpg)
11:49 August 04
मुंबई में भारी बारिश
महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है. बिगड़ते मौसम और भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.
07:31 August 04
आफत की बाढ़
गुवाहाटी : असम में बाढ़ 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और इसके कारण 3.89 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि बाढ़ का पानी सोमवार से कम होना शुरु हो गया है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि मानीकपुर में एक और व्यक्ति की बाढ़ से मौत हो गई है. इससे मौतों का आकड़ा 110 हो गया है वहीं भूस्खलन से 26 लोगों की मौत हो गई है.
प्राधिकरण के मुताबिक, 494 गांव के 32,028.83 हेक्टेयर फलस को नुक्सान हुआ है. बाढ़ की सबसे अधिक मार गोवालपारा पर पड़ी है जहां करीब 1.73 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद बोनगाईगांव में 49,800 और मोरीगांव में 48 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं.
बाढ़ के कारण गोवालपारा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, चिरांग, दर्रांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोवालपारा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहट, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिमी कर्बी आंगलोंग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
13:12 August 04
मुंबई में 10 घंटों में 230 मिमी बारिश
![water logging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8285153_mum.jpg)
मुंबई शहर में लगातार बारिश के बाद विभिन्न हिस्सों में जल भराव हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार पिछले 10 घंटों में शहर में 230 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
11:49 August 04
मुंबई में भारी बारिश
महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है. बिगड़ते मौसम और भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.
07:31 August 04
आफत की बाढ़
गुवाहाटी : असम में बाढ़ 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और इसके कारण 3.89 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि बाढ़ का पानी सोमवार से कम होना शुरु हो गया है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि मानीकपुर में एक और व्यक्ति की बाढ़ से मौत हो गई है. इससे मौतों का आकड़ा 110 हो गया है वहीं भूस्खलन से 26 लोगों की मौत हो गई है.
प्राधिकरण के मुताबिक, 494 गांव के 32,028.83 हेक्टेयर फलस को नुक्सान हुआ है. बाढ़ की सबसे अधिक मार गोवालपारा पर पड़ी है जहां करीब 1.73 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद बोनगाईगांव में 49,800 और मोरीगांव में 48 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं.
बाढ़ के कारण गोवालपारा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, चिरांग, दर्रांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोवालपारा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहट, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिमी कर्बी आंगलोंग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.