इंदौरः शहर में स्थित बाल सुधार गृह से पांच आरोपी फरार हो गए. यह मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों के दो गुटों में चाकूबाजी हुई थी, जिसके बाद 5 बच्चे खिड़की तोड़कर भाग गए. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.
सवालों के घेरे में बाल सुधार गृह
बाल सुधार गृह में गंभीर धाराओं में विचारधीन 5 आरोपियों के भागने से बाल सुधार गृह प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है.
खिड़की तोड़ फरार हुए आरोपी
पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि बाल सुधार गृह के पांच आरोपी खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं.
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बाल सुधार गृह में चाकूबाजी की घटना पर बोलते हुए कहा कि अगर बाल सुधार गृह में इस तरह की कोई घटना हुई है, तो संबधित आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः
भागने से पहले जेल में हुआ था अन्य साथियों से झगड़ा
बताया जा रहा है कि इन पांच आरोपियों का सुधार गृह में बंद दो अन्य साथियों से झगड़ा हुआ था. उसके बाद दोनों गुटों के बीच चाकूबाजी हुई, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए.
बता दें एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे का सुधार गृह में ही इलाज चल रहा है.