ETV Bharat / bharat

अजूबे से कम नहीं अंबाला में जैन मुनि की याद में संगमरमर से बन रहा यह मंदिर - अंबाला के गीता नगरी में जैन मंदिर

अंबाला के गीता नगरी में बन रहा जैन मंदिर अपने आम में ही अनूठा है, क्योंकि इसे बनाने में सिर्फ और सिर्फ संगमरमर का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोहे की एक भी कील का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

first-marble-temple-of-north-india-being-built-in-ambala
जैन मंदिर
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 5:52 PM IST

अंबाला : ताजमहल, संगमरमर में तराशी गई एक कविता है जो आकर्षण और भव्‍यता के लिए पूरी दुनिया में अपने प्रकार का एक ही है, जिसकी खूबसरती में चार चांद लगाने का काम करती है संगमरमर के पत्थरों पर की गई नक्काशी. ऐसा ही एक अनूठा या यूं कहें अजूबा मंदिर अंबाला में तैयार हो रहा है. जो आने वाले दिनों में हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए पर्यटन की दृष्टि के तौर पर विकसित हो सकता है.

ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था और अंबाला में संगमरमर के पत्थरों से बन रहा भव्य जैन मंदिर है, जिसे गीता नगरी में जैन मुनि विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वर की याद में बनाया जा रहा है.

अंबाला में आठवां अजूबा !
अंबाला के गीता नगरी में बन रहा यह जैन मंदिर अपने आप में ही अनूठा है, क्योंकि इसे बनाने में सिर्फ और सिर्फ संगमरमर का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोहे की एक भी कील का इस्तेमाल नहीं किया गया है. मंदिर में छत की जगह पुरानी भारतीय निर्माण शैली डाट का इस्तेमाल किया गया है. यह मंदिर करीब ढाई सौ एकड़ में बन रहा है. जिसमें से 500 गज पर मंदिर और दूसरे हिस्से में आश्रम और भोजनालय बनाए जाएंगे.

ये है दुनिया का आठवां अजूबा मंदिर

मकराना से लाए जा रहे हैं पत्थर
खास बात ये है कि इस मंदिर के लिए पत्थर राजस्थान के मकराना से लाए जा रहे हैं और इसे तराशने का काम भी राजस्थान से आए शिल्पकार ही कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण मुनि सुरिश्वर के शिष्य मुनि विजय रत्नाकर सूरीश्वर ने साल 2011 में शुरू कराया था. हैरानी की बात ये है कि मंदिर का नक्शा किसी आर्किटेक्ट ने नहीं, बल्कि खुद जैन मुनि विजय रत्नाकर सूरीश्वर ने कागज पर परात रख कर तैयार किया था.

ये भी पढ़िए: एक जनवरी : वर्ष के पहले दिन इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं

5 साल में बनकर तैयार होगा जैन मंदिर
यह मंदिर चंदे पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें 36 गुंबद हैं, जिनके नीचे जैन समाज के सभी 108 आचार्य भगवानों की मूर्तियों को रखा जाएगा. अभी तक इस मंदिर पर 7 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मंदिर को बनने में और पांच साल का वक्त लगेगा. वहीं ये मंदिर पर्यटन की दृष्टि से न सिर्फ अंबाला के लिए, बल्कि पूरे उत्तर भारत का अपनी शिल्प शैली का अनूठा मंदिर होगा, जो बिना सरिये के सिर्फ संगमरमर के पत्थर से बनकर तैयार होगा.

अंबाला : ताजमहल, संगमरमर में तराशी गई एक कविता है जो आकर्षण और भव्‍यता के लिए पूरी दुनिया में अपने प्रकार का एक ही है, जिसकी खूबसरती में चार चांद लगाने का काम करती है संगमरमर के पत्थरों पर की गई नक्काशी. ऐसा ही एक अनूठा या यूं कहें अजूबा मंदिर अंबाला में तैयार हो रहा है. जो आने वाले दिनों में हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए पर्यटन की दृष्टि के तौर पर विकसित हो सकता है.

ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था और अंबाला में संगमरमर के पत्थरों से बन रहा भव्य जैन मंदिर है, जिसे गीता नगरी में जैन मुनि विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वर की याद में बनाया जा रहा है.

अंबाला में आठवां अजूबा !
अंबाला के गीता नगरी में बन रहा यह जैन मंदिर अपने आप में ही अनूठा है, क्योंकि इसे बनाने में सिर्फ और सिर्फ संगमरमर का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोहे की एक भी कील का इस्तेमाल नहीं किया गया है. मंदिर में छत की जगह पुरानी भारतीय निर्माण शैली डाट का इस्तेमाल किया गया है. यह मंदिर करीब ढाई सौ एकड़ में बन रहा है. जिसमें से 500 गज पर मंदिर और दूसरे हिस्से में आश्रम और भोजनालय बनाए जाएंगे.

ये है दुनिया का आठवां अजूबा मंदिर

मकराना से लाए जा रहे हैं पत्थर
खास बात ये है कि इस मंदिर के लिए पत्थर राजस्थान के मकराना से लाए जा रहे हैं और इसे तराशने का काम भी राजस्थान से आए शिल्पकार ही कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण मुनि सुरिश्वर के शिष्य मुनि विजय रत्नाकर सूरीश्वर ने साल 2011 में शुरू कराया था. हैरानी की बात ये है कि मंदिर का नक्शा किसी आर्किटेक्ट ने नहीं, बल्कि खुद जैन मुनि विजय रत्नाकर सूरीश्वर ने कागज पर परात रख कर तैयार किया था.

ये भी पढ़िए: एक जनवरी : वर्ष के पहले दिन इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं

5 साल में बनकर तैयार होगा जैन मंदिर
यह मंदिर चंदे पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें 36 गुंबद हैं, जिनके नीचे जैन समाज के सभी 108 आचार्य भगवानों की मूर्तियों को रखा जाएगा. अभी तक इस मंदिर पर 7 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मंदिर को बनने में और पांच साल का वक्त लगेगा. वहीं ये मंदिर पर्यटन की दृष्टि से न सिर्फ अंबाला के लिए, बल्कि पूरे उत्तर भारत का अपनी शिल्प शैली का अनूठा मंदिर होगा, जो बिना सरिये के सिर्फ संगमरमर के पत्थर से बनकर तैयार होगा.

Intro:अंबाला सिटी के गीता नगरी इलाके में लगभग ढाई एकड़ की जमीन में जैन मुनि विजय इंद्र दिन्न सूरीश्वर की स्मृति में गोलाकार जैन मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस मंदिर की खासियत यह है की इस मंदिर के निर्माण में संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है और सबसेखास बात की इसमे किसी भी तरह की लोहे (सरिये) का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।


Body:ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए जैन सभा के अध्यक्ष सतीश कुमार जैन ने बताया कि अंबाला शहर के गीता नगरी इलाके में जहां पर इस मंदिर का निर्माण हो रहा है वहीं पर उनके गुरु जैन मुनि विजय इंद्र दिन सुरीश्वर का अंतिम संस्कार किया गया था और उसके बाद उनकी पदवी संभाल रहे गुरु मुनि विजय रत्नाकर सुरीश्वर ने वर्ष 2011 में इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर का नक्शा किसी आर्किटेक्ट ने नहीं बल्कि खुद जैन मुनि विजय रत्नाकर ईश्वर ने कागज पर प्रात रखकर तैयार कर दिया था। इस मंदिर में 36 गुंबद भी बनाए जा रहे हैं।


सतीश कुमार जैन ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण कार्य के लिए कारीगर राजस्थान के मकराना से आए हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी गई ढाई एकड़ की जमीन के अंदर 500 गज में मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और बाकी की भूमि में साधुओं और श्रद्धालुओं के लिए धर्मशालाएं बनाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया किए मंदिर पर्यटन की दृष्टि से ना केवल अंबाला के लिए बल्कि पूरे उत्तर भारत का अपने शिल्प शैली का अनूठा मंदिर होगा। जिससे सरकार को अच्छा खासा रेवेन्यू भी जनरेट होगा।

वही जैन सभा के अध्यक्ष सतीश कुमार जैन ने बताया कि जैन मंदिर का निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए डोनेशन से हो रहा है और अभी तक लगभग 7.5 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं मंदिर आगामी 5 वर्षों के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा


Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.