ETV Bharat / bharat

साउथ के बाद अब नार्थ पोल फतह करने की तैयारी में अपर्णा कुमार

आईपीएस अपर्णा कुमार साउथ पोल पर फतह कर चुकी हैं और वे अब नॉर्थ पोल पर जीत हासिल करने का मन बना चुकी हैं. अपर्णा 111 किलोमीटर तक बर्फ में चल कर साउथ पोल पहुंची थीं. वे पहली भारतीय महिला आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने साउथ पोल पर विजयी हासिल की है.

आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार (सौ.एएनआई)
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:34 AM IST

नई दिल्ली. आईपीएस अपर्णा कुमार साउथ पोल पर तिरंगा फहरा चुकी हैं और अब वे नॉर्थ पोल पर फतह करने की तैयारी कर रही है. यूपी कॉडर की 20023 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और आईटीबीपी में डीआईजी के पद पर तैनात हैं.

apanra kumar
नार्थ पोल फतह करने की तैयारी में अपर्णा कुमार


उनका अगला अभियान अप्रैल में निर्धारित है जो कि उत्तरी ध्रुव के लिए होगा.

aparna kumar
आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार (सौ.एएनआई)


बता दें कि 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल तक पहुंची थीं और वहां पर भारत और आईटीबीपी का झंडा लहराया था. वे पहली भारतीय महिला आईपीएस है जिन्होंने साउथ पोल को फतह किया है.

पढ़ें:अलग प्रधानमंत्री के उमर के बयान पर मोदी ने किया पलटवार


अपर्णा ने 6 महाद्वीपों की सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च चोटियों का भी आरोहण किया है. अप्रैल 2019 में उत्तरी ध्रुव को फतह करने का मन बना चुकी अपर्णा कुमार जुलाई 2019 में माउंट डेनाली को तीसरी बार फतह करने का प्रयास करेंगी.

नई दिल्ली. आईपीएस अपर्णा कुमार साउथ पोल पर तिरंगा फहरा चुकी हैं और अब वे नॉर्थ पोल पर फतह करने की तैयारी कर रही है. यूपी कॉडर की 20023 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और आईटीबीपी में डीआईजी के पद पर तैनात हैं.

apanra kumar
नार्थ पोल फतह करने की तैयारी में अपर्णा कुमार


उनका अगला अभियान अप्रैल में निर्धारित है जो कि उत्तरी ध्रुव के लिए होगा.

aparna kumar
आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार (सौ.एएनआई)


बता दें कि 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल तक पहुंची थीं और वहां पर भारत और आईटीबीपी का झंडा लहराया था. वे पहली भारतीय महिला आईपीएस है जिन्होंने साउथ पोल को फतह किया है.

पढ़ें:अलग प्रधानमंत्री के उमर के बयान पर मोदी ने किया पलटवार


अपर्णा ने 6 महाद्वीपों की सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च चोटियों का भी आरोहण किया है. अप्रैल 2019 में उत्तरी ध्रुव को फतह करने का मन बना चुकी अपर्णा कुमार जुलाई 2019 में माउंट डेनाली को तीसरी बार फतह करने का प्रयास करेंगी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.