ETV Bharat / bharat

शनिवार को रवाना होगा करतारपुर के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था

गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश वर्ष पर भारत के प्रयास के बाद पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर खोला जा रहा है. इसका उद्घाटन नौ नवंबर को किया जाएगा. इसी दिन करतारपुर के लिए पहला वीआईपी जत्था रवाना होगा. जानें कौन-कौन है इस वीआईपी जत्थे में शामिल...

करतारपुर गुरुद्वारा
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर का शनिवार को उद्धाटन होगा. भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका आधिकारिक रूप से उद्धाटन किया जाएगा. इसके बाद पहला वीआईपी तीर्थयात्रियों वाला जत्था करतारपुर के लिए रवाना होगा.

पहले वीआईपी जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति सुखबिर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सनी देओल के साथ पंजाब के अन्य सांसद और विधायक शामिल है.

देखें वीडियो

पहले जत्थे के तीर्थयात्री खुश हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस जत्थे का हिस्सा हैं.

उन्होंने इस यात्रा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और दुनिया भर के सिखों से करतारपुर साहिब की यात्रा करने के लिए आग्रह किया.

बता दें कि पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. यहां पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के कुछ वर्ष व्यतीत किए थे. 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया.

पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर : पाकिस्तान ने रिलीज किया विशेष वीडियो, दिखेंगे सिद्धू और हरसिमरत

इस बार गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर इस गुरुद्वारे को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. पाक सरकार श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए 20 डॉलर रूपए सुविधा शुल्क के रूप में लेगा.

नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर का शनिवार को उद्धाटन होगा. भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका आधिकारिक रूप से उद्धाटन किया जाएगा. इसके बाद पहला वीआईपी तीर्थयात्रियों वाला जत्था करतारपुर के लिए रवाना होगा.

पहले वीआईपी जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति सुखबिर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सनी देओल के साथ पंजाब के अन्य सांसद और विधायक शामिल है.

देखें वीडियो

पहले जत्थे के तीर्थयात्री खुश हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस जत्थे का हिस्सा हैं.

उन्होंने इस यात्रा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और दुनिया भर के सिखों से करतारपुर साहिब की यात्रा करने के लिए आग्रह किया.

बता दें कि पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. यहां पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के कुछ वर्ष व्यतीत किए थे. 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया.

पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर : पाकिस्तान ने रिलीज किया विशेष वीडियो, दिखेंगे सिद्धू और हरसिमरत

इस बार गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर इस गुरुद्वारे को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. पाक सरकार श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए 20 डॉलर रूपए सुविधा शुल्क के रूप में लेगा.

Intro:Body: Delhi: Kartarpur Corridor will open from Saturday and first group of VIP pligrims will leave after Prime Minister Narendra Modi will officially inaugurate it from Indian side. The first group will include Former PM Manmohan Singh,Punjab CM Capt Amarinder Singh, Union minister Harsimrat Kaur Badal and her husband Sukhbir Singh Badal, Union minister Hardeep Singh Puri,Sunny Deol and various other MPs and MLAs from Punjab. On Thursday Navjot Singh Sidhu also got political clearance from govt of India and is expected to join first group.

The pilgrims of first group are delighted and Manjinder Singh Sirsa who is Delhi Sikh Gurdwara Management committee chief is part of this jatha. He expressed his happiness and urged sikhs across globe to visit Kartarpur Sahib


This is to mention that Kartarpur Sahib in Pakistan is historic sikh gurdwara where Guru Nanak Dev ji spent last years of his life. After partition in 1947, Narowal became part of Pakistan. Many other historic sikh places including Kartarpur Sahib,Nankana Sahib,Panja Sahib were given to Pakistan.Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.