अमरावतीः आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में आज एक कार के पलटने के बाद उसमें आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
ममुदुरु गांव के पास यह भयंकर हादसा उस वक्त हुआ जब यह परिवार तिरुपति से बेंगलुरु जा रहा था.
ड्राइवर विष्णु ने जाहिरा तौर पर कार पर अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार पलट गई. कार के इस तरह से पलटने से उसमें आग लग गई जिससे उसके अंदर फंसे लोग इसकी चपेट में आ गए.
विष्णु इस हादसे में बच गया और उसे जली हुई हालत में तिरुपति के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, विष्णु की पत्नी, बेटा, बेटी, बहन और भांजे की इस दुर्घटना में मौत हो गई है.
ये भी पढ़ेंः हैदराबाद में मोहन भागवत ने किया बप्पा को विसर्जित
घटना की सूचना पर अग्निशमन दल भी पहुंचा है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.