नई दिल्ली : दिल्ली कैंट के सदर बाजार इलाके स्थित सेना की कैंटीन में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग मे बताया कि आग काफी लग चुकी थी, जिस पर काबू पाने के लिए चार और गाड़ियां भेजी गईं.
बता दें कि जिस कैंटीन में आग लगी है, वह दिल्ली कैंट सदर बाजार के जनरल डी मार्ग पर स्थित है. आग की वजह से कैंटीन में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और कैंटीन की दीवार एक तरफ से पूरी टूट गई. वहीं इसका मलबा जगह-जगह फैल गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डिविजनल ऑफिसर एसके दुआ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है और जांच कर रही है.