नई दिल्ली : सिविक सेंटर पर सफाई कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया. आरोप है कि उन्होंने पहले सड़क को जाम कर दिया और जब पुलिस ने विरोध किया तो उन्होंने हाथापाई की. इस दौरान एसीपी सहित 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान कमला मार्केट एसीपी की अंगुली टूट गई. इसके बाद आप पार्टी के चारों विधायक मौके से चले गए. पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार बुधवार को कमला मार्केट स्थित सिविक सेंटर पर बिना पुलिस की अनुमति के सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में चार विधायक मॉडल टाउन से अखिलेश त्रिपाठी, कुंडली से कुलदीप कुमार उर्फ मोनू, त्रिलोकपुरी से रोहित और मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे.
आरोप है कि उन्होंने रोड को जाम करवा दिया और जब पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. इस हाथापाई के दौरान कमला मार्केट एसीपी अनिल कुमार की अंगुली टूट गई. वहीं कुल नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पढ़ें : AAP के प्रदर्शन पर बीजेपी का तंज, BJP प्रवक्ता ने लगाए आरोप
थाने में दर्ज की गई एफआईआर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब मौके पर हंगामा अधिक बढ़ने लगा तो चारों विधायक मौके से चुपचाप निकल गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 335/186/ 332/ 188/269/270 और चार एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस टीम आगे मामले की जांच कर रही है.