ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पुणे के स्कूल में लॉकडाउन के बीच परीक्षा, एफआईआर दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले वाणिज्य विषय के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. इस संबंध में शिक्षा ट्रस्ट के 14 सदस्यों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है.

exam in lockdown
लॉकडाउन में परीक्षा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:44 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में तालेगांव दाभाडे के स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित एक स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. स्कूल में कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

परीक्षा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 27 छात्र परीक्षा दे रहे थे. इस संबंध में शिक्षा ट्रस्ट के 14 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौके पर मौजूद शिक्षकों के साथ शिक्षा बोर्ड के सभी सदस्यों को पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने पकड़ लिया है.

तहसीलदार मधुसूदन बर्गे ने कहा, 'हमें सुबह सूचना मिली कि स्नेहवर्धन जूनियर साइंस और कॉमर्स कॉलेज में 11वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जानकारी मिली थी कि 11 वीं कक्षा में वाणिज्य विषय में विफल छात्रों की परीक्षा (सप्लीमेंट्री एग्जाम) आयोजित की जा रही थी.'

पढ़ें :- तमिलनाडु में कक्षा दस की परीक्षा रद, छात्रों को मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश : मुख्यमंत्री पलानीस्वामी

बर्गे ने कहा, 'हम मौके पर पहुंचे और पाया कि छात्र तीन अलग-अलग कक्षाओं में परीक्षा दे रहे थे. संस्थान द्वारा कुल 27 छात्रों को उनके परीक्षा समय और तारीख के बारे में संदेश भेजकर बुलाया गया था. सरकार ने इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रखा है, फिर भी परीक्षा आयोजित की गई. संस्थान ने कानून का उल्लंघन किया है और छात्रों के जीवन को खतरे में डाला है.' उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में तालेगांव दाभाडे के स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित एक स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. स्कूल में कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

परीक्षा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 27 छात्र परीक्षा दे रहे थे. इस संबंध में शिक्षा ट्रस्ट के 14 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौके पर मौजूद शिक्षकों के साथ शिक्षा बोर्ड के सभी सदस्यों को पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने पकड़ लिया है.

तहसीलदार मधुसूदन बर्गे ने कहा, 'हमें सुबह सूचना मिली कि स्नेहवर्धन जूनियर साइंस और कॉमर्स कॉलेज में 11वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जानकारी मिली थी कि 11 वीं कक्षा में वाणिज्य विषय में विफल छात्रों की परीक्षा (सप्लीमेंट्री एग्जाम) आयोजित की जा रही थी.'

पढ़ें :- तमिलनाडु में कक्षा दस की परीक्षा रद, छात्रों को मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश : मुख्यमंत्री पलानीस्वामी

बर्गे ने कहा, 'हम मौके पर पहुंचे और पाया कि छात्र तीन अलग-अलग कक्षाओं में परीक्षा दे रहे थे. संस्थान द्वारा कुल 27 छात्रों को उनके परीक्षा समय और तारीख के बारे में संदेश भेजकर बुलाया गया था. सरकार ने इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रखा है, फिर भी परीक्षा आयोजित की गई. संस्थान ने कानून का उल्लंघन किया है और छात्रों के जीवन को खतरे में डाला है.' उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.