अमरावती : आंध्र प्रदेश के अमरावती के किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे 'दया मृत्यु' की इजाजत देने की अपील की.
उन्होंने लिखा है कि राज्य की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार आंध्र प्रदेश की राजधानी अन्य स्थान पर ले जाने का निर्णय लेकर इस क्षेत्र के लोगों से बदला लेने की नीति पर चल रही है.
नावुलुरू के किसानों ने इस पत्र में राष्ट्रपति से राजधानी अन्यत्र ले जाने की प्रक्रिया को रोकने के लिए दखल देने, अन्यथा उन्हें दया मृत्यु की इजाजत देने की मांग की है.
![farmers of amravati](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5555920__farmerkovind-1.jpg)
पढ़ें-CAA, NRC और NPR के बीच किसानों से जुड़े मुद्दे पीछे छूटे : विशेषज्ञ
उन्होंने लिखा है, 'हम मर जाना चाहते हैं क्योंकि समाधान के सारे द्वार बंद कर दिए गए हैं और आंध्र प्रदेश सरकार अमरावती के लोगों से बदला लेने के रास्ते पर चल रही है.'
![farmers of amravati](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5555920__farmerkovind-3.jpg)