फरीदकोट : पंजाब के फरीदकोट में धरना प्रदर्शन के दौरान एक किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. किसान भारतीय किसान यूनियन, एकता और सिद्धपुर के बैनर तले धरना दे रहे थे. वह पराली जलाने को लेकर दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग कर रहे थे.
यह धरना प्रदर्शन पिछले एक माह से चल रहा था. मरने वाले किसान का नाम जगसीर सिंह बताया जा रहा है. मृतक ने कथित तौर पर जहर खा लिया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूबा प्रधान जगजीत सिंह ने कहा, किसान शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं. किसान इतने हताश हैं कि उनके पास कोई चारा नहीं बचा है. इसी हताशा के कारण उसने यह कदम उठाया.
सिंह ने किसान की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
सिंह ने आगे कहा, उनके परिवार में को समस्या नहीं थी, कोई और दिक्कत भी नहीं थी. उनके शरीर के पास जो बोतल मिली वह जहर की थी. अब हम बैठक करेंगे और निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है.
पढ़ें-प्रशासन ने दिया पराली न जलाने का फरमान, किसान बोले- 'जेल की रोटी खाएंगे, पराली हम जलाएंगे'
सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, हमने मरीज को बचाने की कोशिश की. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा.