नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बुलढाना में एक किसान ने बिजली की समस्या के तंग आकर उर्जा मंत्री सी बवानकुले के समक्ष आत्महत्या करने की कोशिश की. आसपास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उसकी जान बचा ली. वह अभी अस्पताल में भर्ती है. घटना शनिवार 15 जून की है.
किसान ने कहा कि मेरे दादाजी ने साल 1980 में बिजली क्नेक्शन के लिए आवेदन किया था. लेकिन अब तक हमें इसका लाभ नहीं मिल पाया है. हमारे लगातार प्रयास के बावजूद भी हमें बिजली नहीं दी जा रही है.
पढ़ें: ऑपरेशन स्माइल ने बचाई 581 जिंदगियां, जानें कैसे
किसान द्वारा खुदखुशी की कोशिश के मामले में बिजली विभाग का बयान भी सामने आया है. बुलढाणा बिजली विभाग के अधिकारी दीपक देवहाटे ने बताया श्रीराम खराटे ने 1980 में कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, उनकी मौत हो गई है.
विभाग के अनुसार 2006 में ईश्वर खराटे को एक डिमांड नोट भेजा था, लेकिन वह इसके लिए बिल का भुगतान करने में असफल रहे, यदि वह बकाया जमा करते हैं तो उन्हें कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.