तिरुवनंतपुरम : बलात्कार के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ आवाज उठाने पर निष्कासित की गई नन सिस्टर कलप्पुरा द्वारा लिखे गए संस्मरण का विमोचन 10 दिसंबर को होगा.
कलप्पुरा ने मीडिया को बताया कि उनका संस्मरण करताविनते नामातिल (ईसा मसीह के नाम पर) उनके जीवन के अनुभव, यौन शोषण और कॉन्वेंट (मठों) में ननों के उत्पीड़न की कहानी बयां करता है.
उन्होंने कहा कि किताब का विमोचन आगामी 10 दिसंबर को एर्नाकुलम में होगा.
नन बताया कि इस संस्करण में सहमति यौन के बारे में बात की गई है. इसके अलावा पुजारियों और ननों, समलैंगिकता के बीच संबंध के बारे में भी बताया गया है.
पढ़ें- तमिलनाडु : हाईवे के टोल बूथ पर बेकाबू ट्रक ने दो लोगों को रौंदा, देखें वीडियो
बता दें कि हाल ही में इस संस्करण के कुछ अंश हाल ही में प्रकाशित हुए थे.