नई दिल्ली: BJD के वरिष्ठ नेता और नवीन पटनायक सरकार के मंत्री दामोदर राउत ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि राउत बीजेपी या कांग्रेस में शामिल हो सकते है.
पार्टी में राउत का स्वागत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा प्रभारी के महासचिव अरुण सिंह, अनुराग ठाकुर और बैजयंत ने किया.
BJD से राउत का यूं जाना कहीं ना कहीं बीजेडी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें राउत दिवंगत बीजू पटनायक के काफी करीबी माने जाते थे, उनके कार्यकाल में वो मंत्री भी रह चुके है. वहीं राउत के बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनकी नवीन पटनायक से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसकी वजह से राउत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
जिस पर राउत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर आपत्ति जताई थी जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें कैबिनेट से बाहर निकाल दिया.
बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को बताया कि बीजेपी में राउत के शामिल होने से पार्टी को ओडिशा में फायदा मिलेगा. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, नेताओं में फेर बदल का सिलसिला शुरु हो गया है, पिछली महीने ही BJD के पूर्व राज्यसभा सांसद बैजयंत पांडा बीजेपी में शामिल हुए थे तो वहीं अब दामोदर राउत के bjp में शामिल हो जाने से BJD पार्टी को क्षति पहुंच सकती है.