ETV Bharat / bharat

BJD को झटका: दामोदर राउत BJP में हुए शामिल - BJP

BJD को मिला दूसरा बड़ा झटका पूर्व राज्यसभा सांसद बैजयंत पांडा के बाद वरिष्ठ नेता दामोदर राउत भी BJP में शामिल.

देखे वीडियो
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: BJD के वरिष्ठ नेता और नवीन पटनायक सरकार के मंत्री दामोदर राउत ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि राउत बीजेपी या कांग्रेस में शामिल हो सकते है.

देखे वीडियो

पार्टी में राउत का स्वागत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा प्रभारी के महासचिव अरुण सिंह, अनुराग ठाकुर और बैजयंत ने किया.

BJD से राउत का यूं जाना कहीं ना कहीं बीजेडी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें राउत दिवंगत बीजू पटनायक के काफी करीबी माने जाते थे, उनके कार्यकाल में वो मंत्री भी रह चुके है. वहीं राउत के बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनकी नवीन पटनायक से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसकी वजह से राउत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

जिस पर राउत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर आपत्ति जताई थी जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें कैबिनेट से बाहर निकाल दिया.

बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को बताया कि बीजेपी में राउत के शामिल होने से पार्टी को ओडिशा में फायदा मिलेगा. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, नेताओं में फेर बदल का सिलसिला शुरु हो गया है, पिछली महीने ही BJD के पूर्व राज्यसभा सांसद बैजयंत पांडा बीजेपी में शामिल हुए थे तो वहीं अब दामोदर राउत के bjp में शामिल हो जाने से BJD पार्टी को क्षति पहुंच सकती है.

नई दिल्ली: BJD के वरिष्ठ नेता और नवीन पटनायक सरकार के मंत्री दामोदर राउत ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि राउत बीजेपी या कांग्रेस में शामिल हो सकते है.

देखे वीडियो

पार्टी में राउत का स्वागत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा प्रभारी के महासचिव अरुण सिंह, अनुराग ठाकुर और बैजयंत ने किया.

BJD से राउत का यूं जाना कहीं ना कहीं बीजेडी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें राउत दिवंगत बीजू पटनायक के काफी करीबी माने जाते थे, उनके कार्यकाल में वो मंत्री भी रह चुके है. वहीं राउत के बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनकी नवीन पटनायक से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसकी वजह से राउत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

जिस पर राउत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर आपत्ति जताई थी जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें कैबिनेट से बाहर निकाल दिया.

बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को बताया कि बीजेपी में राउत के शामिल होने से पार्टी को ओडिशा में फायदा मिलेगा. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, नेताओं में फेर बदल का सिलसिला शुरु हो गया है, पिछली महीने ही BJD के पूर्व राज्यसभा सांसद बैजयंत पांडा बीजेपी में शामिल हुए थे तो वहीं अब दामोदर राउत के bjp में शामिल हो जाने से BJD पार्टी को क्षति पहुंच सकती है.

Intro:Senior BJD leader Damodar Rout who was also a minister in Patnayak government joined BJP on Thursday. Rout's differences with Naveen Patnayak came to light after he was removed from his cabinet and later on expelled from the party. Since then talks were making round that Rout might join BJP or Congress.
Today Damodar Rout was welcomed to BJP by Union Minister Dharmendra Pradhan , General Secretary and in-charge of Odisha Arun Singh, Anurag Thakur and Baijyant Panda.


Body:Rout used to be a close aide of late Biju Patnayak and was a minister during his tenure also. Rout said that he objected to the corruption and nepotism and thus had to pay the price by being removed from the cabinet and later from the party.

Dharmendra Pradhan said that Rout's joining will boost BJP's prospects in the state.


Conclusion:As the countdown to general elections 2019 has begun, turncoats are regularly being seen switching their sides.
Rout's joining is the second big from Odisha after ex Rajya Sabha MP from BJD Baijyant Panda joined the BJP last month.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.