नई दिल्ली/भोपाल : लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज संपन्न हो गया. सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों का दबदबा रहा. बताया जा रहा है, इससे पहले सिंधिया ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने की मांग की थी. इसमें 20 लोगों ने कैबिनेट और आठ ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
इन मंत्रियों ने ली शपथ
- ओपी एस भदौरिया ने ली मंत्री पद की शपथ
- सुरेश धाकड़ ने ली मंत्री पद की शपथ
- गिर्राज दंडोतिया ने ली मंत्री पद की शपथ
- ब्रजेंद्र सिंह यादव ने ली मंत्री पद की शपथ
- रामकिशोर कांवरे ने ली मंत्री पद की शपथ
- राम खिलावन पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ
- इंदर सिंह परमार ने ली मंत्री पद की शपथ
- भारत सिंह कुशवाहा ने ली मंत्री पद की शपथ
- राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ली मंत्री पद की शपथ
- हरदीप सिंह डंग ने ली मंत्री पद की शपथ
- मोहन यादव ने ली मंत्री पद की शपथ
- अरविंद सिंह भदौरिया ने ली मंत्री पद की शपथ
- उषा ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ
- ओमप्रकाश सकलेचा ने ली मंत्री पद की शपथ
- प्रेम सिंह पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ
- प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ली मंत्री पद की शपथ
- महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ली मंत्री पद की शपथ
- डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ
- इमरती देवी ने ली मंत्री पद की शपथ
- विश्वास सारंग ने ली मंत्री पद की शपथ
- बृजेंद्र प्रताप सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
- एंदल सिंह कंषाना ने ली मंत्री पद की शपथ
- भूपेंद्र सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
- यशोधरा राजे सिंधिया ने ली मंत्री पद की शपथ
- बिसाहूलाल सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
- जगदीश देवड़ा ने ली मंत्री पद की शपथ
- विजय शाह ने ली मंत्री पद की शपथ
- गोपाल भार्गव ने ली मंत्री पद की शपथ
शिवराज कैबिनेट के 28 मंत्री :
चौहान ने 23 मार्च को अकेले मुख्यमंत्री की शपथ ली थी और कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री चौहान 29 दिन तक अकेले ही सरकार चलाते रहे. बाद में 21 अप्रैल को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन कर सके थे, जिनमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री तुलसी सिलावट एवं गोविन्द सिंह राजपूत शामिल हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई दिन से हो रहे मंथन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौहान ने यहां मीडिया से कहा, 'मंथन से अमृत ही निकलता है. विष तो शिव पी जाते हैं. आज महामहिम राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) शपथ ग्रहण करेंगी और बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल शपथ ले लेगा.'
मुख्यमंत्री के इस बयान के चंद घंटे बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने आनंदीबेन को यहां राजभवन में बुधवार शाम साढ़े चार बजे आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
मालूम हो कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और टंडन की अनुपस्थिति के दौरान आनंदीबेन को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करेंगी.