ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के हिमाचल दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत - अटल टनल रोहतांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जयराम सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत की.

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:36 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जयराम सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी का सपना साकार

ईटीवी भारत से खास बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन के लिए आ रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है. सीएम ने कहा कि जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था वो अब पूरा हो रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि लाहौल वैली चार महीने के लिए देश दुनिया से कट जाती थी. अब इस टनल से लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी और लाहौल के लोग देश दुनिया से जुड़े रहेंगे.

10 हजार फीट की ऊंचाई

सीएम जयराम ने कहा कि ऐतिहासिक बात ये है कि ये टनल 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है और दुनिया की सबसे बड़ी टनल है. उन्होंने कहा कि इस टनल के बनने से टूरिज्म को काफी फायदा होगा.

पढ़ेंः अटल टनल लोकार्पण समारोह, लाहौली वाद्ययंत्रों से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत

सीएम जयराम ने कहा कि तीन तारीख को पीएम सासे हैलीपैड पर लैंड करेंगे और उसके बाद वे साउथ पोर्टल जाएंगे, जहां टनल का मनाली की साइड फेस है वहां उद्घाटन करेंगे. सीएम जयराम ने कहा कि वापसी में सोलंग नाला में छोटी सी सभा है.

सीसू में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

सीएम जयराम ने कहा कि पीएम टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जाएंगे और बस को फ्लैग ऑफ करेंगे और उसके बाद सीसू में लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण कार्यक्रम छोटा रखा गया है, लेकिन हम इस कार्यक्रम को टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी आएंगे.

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जयराम सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी का सपना साकार

ईटीवी भारत से खास बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन के लिए आ रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है. सीएम ने कहा कि जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था वो अब पूरा हो रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर से खास बातचीत.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि लाहौल वैली चार महीने के लिए देश दुनिया से कट जाती थी. अब इस टनल से लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी और लाहौल के लोग देश दुनिया से जुड़े रहेंगे.

10 हजार फीट की ऊंचाई

सीएम जयराम ने कहा कि ऐतिहासिक बात ये है कि ये टनल 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है और दुनिया की सबसे बड़ी टनल है. उन्होंने कहा कि इस टनल के बनने से टूरिज्म को काफी फायदा होगा.

पढ़ेंः अटल टनल लोकार्पण समारोह, लाहौली वाद्ययंत्रों से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत

सीएम जयराम ने कहा कि तीन तारीख को पीएम सासे हैलीपैड पर लैंड करेंगे और उसके बाद वे साउथ पोर्टल जाएंगे, जहां टनल का मनाली की साइड फेस है वहां उद्घाटन करेंगे. सीएम जयराम ने कहा कि वापसी में सोलंग नाला में छोटी सी सभा है.

सीसू में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

सीएम जयराम ने कहा कि पीएम टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जाएंगे और बस को फ्लैग ऑफ करेंगे और उसके बाद सीसू में लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण कार्यक्रम छोटा रखा गया है, लेकिन हम इस कार्यक्रम को टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.