शिमला : हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा साल 27 दिसंबर को पूरा करने जा रही है. बीजेपी 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. वहीं, विपक्ष ने बीजेपी सरकार के इन 3 वर्षों के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है.
प्रदेश सरकार ने नया कुछ नहीं किया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. इन 3 वर्षों में हिमाचल आगे नहीं बढ़ा बल्कि पीछे चला गया है. प्रदेश में विकास के काम पूरी तरह से ठप पड़े हैं. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हीं कामों को यह सरकार आगे बढ़ा रही है. नया कोई भी काम यह सरकार नहीं कर पाई है.
राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर
वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा कर्ज लेने पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने केवल कर्ज लेने का काम किया है और यह कर्ज प्रदेश के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने मंत्रियों और अधिकारियों के ऐशो-आराम पर खर्च किया जा रहा है. नई गाड़ियां खरीदी जा रही हैं जबकि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
कोरोना को रोकने में सरकार पूरी तरह से नाकाम
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना को रोकने में यह सरकार पूरी तरह से असफल रही है. इसके चलते देश में आज हिमाचल देशभर में कोरोना के मामलों में नंबर एक पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिखर पर हिमाचल की बात कर रहे हैं लेकिन हिमाचल करोना के मामलों में शिखर पर पहुंच गया है. विकास कार्य कहीं पर नजर नहीं आ रहे हैं.
वहीं, राठौर ने सीएम जयराम के कांग्रेस सरकारों द्वारा भी कर्ज लेने के आरोपों पर पलटवार किया है. राठौर ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जो कर्ज लिया उससे प्रदेश में विकास हुआ है. नए अस्पताल खोले गए सड़कों का निर्माण किया गया और स्कूल बनाए गए जबकि यह सरकार ऐसा कुछ भी नहीं कर पाई है. यदि सरकार ने यह कर्ज प्रदेश के विकास में खर्च किया है तो जयराम सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करें.
विपक्ष सरकारी की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी
राठौर ने कहा कि किसी भी सरकार का ग्राफ चौथे साल में गिरता है, लेकिन इस सरकार का ग्राफ 3 वर्षों में ही गिर गया है और विपक्ष सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जा रही है. विपक्ष ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा के बाहर और सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जिलों में भी धरने प्रदर्शन किए गए.
कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट
पीसीसी चीफ ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से अब तक असफल साबित हुई है और इस सरकार के खिलाफ नाकामियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस आने वाले समय में अभियान शुरू करेगी. वहीं, राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह से एकजुट है और मिशन 2022 के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: हर मोर्चे पर विफल जयराम सरकार, तीन साल का कार्यकाल निराशाजनक: राठौर