ETV Bharat / bharat

कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर पटेल ने कहा- यह पद नहीं, एक चुनौती है - पाटीदार आरक्षण आंदोलन

कांग्रेस ने युवा नेता हार्दिक पटेल को गुजरात में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. गुजरात में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले हार्दिक पटेल को कांग्रेस संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. हार्दिक पटेल ने नई जिम्मेदारी को एक चुनौती बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

Conversation with Chairman Hardik Patel
हार्दिक पटेल
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:56 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की.

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल से बातचीत

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा, 'पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है वह एक पद नहीं, बल्कि एक चुनौती है और चुनौती में पास होना मेरी जिम्मेदारी है.'

पटेल ने कहा कि नई जिम्मेदारी के अनुसार वह काम करेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे. साथ ही बेरोजगारी, किसान समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या दूर करेंगे.

हार्दिक पटेल ने कहा, 'गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पीएम केयर्स फंड का पैसा हड़प लिया गया है. उन पैसों से कोई काम नहीं हुआ है. साधन आना चाहिए ताकि मरीजों को बचाया जा सके.'

हार्दिक पटेल गुजरात में कुछ साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे थे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

पढ़ें- गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल

बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को ही महेंद्र सिंह परमार को आणंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को द्वारका की जिला कांग्रेस कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की.

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल से बातचीत

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा, 'पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है वह एक पद नहीं, बल्कि एक चुनौती है और चुनौती में पास होना मेरी जिम्मेदारी है.'

पटेल ने कहा कि नई जिम्मेदारी के अनुसार वह काम करेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे. साथ ही बेरोजगारी, किसान समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या दूर करेंगे.

हार्दिक पटेल ने कहा, 'गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पीएम केयर्स फंड का पैसा हड़प लिया गया है. उन पैसों से कोई काम नहीं हुआ है. साधन आना चाहिए ताकि मरीजों को बचाया जा सके.'

हार्दिक पटेल गुजरात में कुछ साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे थे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

पढ़ें- गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल

बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को ही महेंद्र सिंह परमार को आणंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को द्वारका की जिला कांग्रेस कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.