श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ बडगाम के चादुरा क्षेत्र में चल रही है.
सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र की पूरी तरह से जांच कर ली है. फिलहाल उस घर की तलाशी की जा रही है, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे.
सुरक्षा बलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. तलाशी अभियान जारी है.
पढ़ें: ओडिशा में जुलाई महीने में पांच-दस खानों की नीलामी होगी: मंत्री
बता दें, दो दिन पहले भी बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार को आंतकियों की मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी का नाम जरार था, जो कि पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा हुआ था. मारे गए आतंकी के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था.