ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में घुसपैठ कर रहे आतंकी को सेना ने किया ढेर

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:34 AM IST

जम्मू-कश्मीर के आतंकी गतिविधि के संबंध में सूत्रों ने बताया कि राजौरी के केरी इलाके में बुधवार तड़के करीब 5:55 बजे आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. आतंकी के पास से एक AK-47 और मैगजीन बरामद की गई है.

पुलवामा में मुठभेड़
पुलवामा में मुठभेड़

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के आतंकी गतिविधि के संबंध में सूत्रों ने बताया कि राजौरी के केरी इलाके में बुधवार तड़के करीब 5:55 बजे आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 400 मीटर अंदर आने के बाद आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. आतंकी के पास से एक AK-47 और मैगजीन बरामद की गई है.

पुलवामा में पिछले सात घंटे से भी ज्यादा समय से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता

सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं.

पुलवामा के त्राल में 7 घंटे से ज्यादा समय से जारी है मुठभेड़

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले सात घंटे से भी ज्यादा समय से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि इलाके के तमाम एग्जिट और एंट्री पॉइंट बंद कर दिए गए हैं और आतंकियों की तलाश जारी है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के आतंकी गतिविधि के संबंध में सूत्रों ने बताया कि राजौरी के केरी इलाके में बुधवार तड़के करीब 5:55 बजे आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 400 मीटर अंदर आने के बाद आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. आतंकी के पास से एक AK-47 और मैगजीन बरामद की गई है.

पुलवामा में पिछले सात घंटे से भी ज्यादा समय से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता

सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं.

पुलवामा के त्राल में 7 घंटे से ज्यादा समय से जारी है मुठभेड़

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले सात घंटे से भी ज्यादा समय से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि इलाके के तमाम एग्जिट और एंट्री पॉइंट बंद कर दिए गए हैं और आतंकियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.