श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है.मुठभेड़ में दो आतंकियों के ढेर होने की सूचना है. सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. खबर है कि इस एनकाउंटर में पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं. इनमें एक एसएचओ भी शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बयान के मुताबिक हाजिन में मुठभेड़ के दौरान दो आम नागरिकों को आतंकियों ने बंधक बना लिया. हालांकि, बाद में एक नागरिक को सुरक्षित बचा लिया गया. एक अन्य को मुक्त कराए जाने की कोशिशें जारी हैं.
सुंदरबनी, अखनूर और नौशेरा में सीजफायर उल्लंघन किए जाने की सूचना मिली है. भारी गोलाबारी के बाद शाम पांच बजे के आसपास फायरिंग रूक गई. जानकारी के मुताबिक पाक ने फायरिंग के लिए आर्टिलरी बंदूकों का प्रयोग किया है.
सेना ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है. सर्च अभियान जारी है.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद सेना ने घाटी में गश्त बढ़ा दी है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.