ETV Bharat / bharat

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, आरोपियों की तलाश जारी

दिल्ली की इंद्रलोक पुलिस चौकी पर बुधवार रात को कुछ बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस पर पथराव किया और जमकर लाठी बरसाई.इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

encounter between police and crooks
पुलिस के ऊपर बदमाशों ने बरसाएं डंडे और किया पथराव
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:37 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना के इंद्रलोक चौकी का है. यहां पर बीती बुधवार रात को बदमाशों ने चौकी में पहुंचकर पुलिस पर पथराव किया और जमकर फायरिंग की. बचाव में चौकी इंचार्ज ने दो राउंड फायरिंग की और उन्हें थोड़ी चोट आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के ऊपर बदमाशों ने बरसाएं डंडे और किया पथराव

पढ़े:जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों की कामयाबी, पिछले चार दिनों में 14 आतंकी ढेर

ऐसे शुरू हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार रात को अखलाक नाम का एक शख्स इंद्रलोक पुलिस चौकी पर आया. उसने बताया कि सादकीन और उसके भाइयों से उसका झगड़ा हुआ है. उसके बाद सादकीन ने उसकी पिटाई की और उसका सामान लूट लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने सादकीन और उसके भाइयों को चौकी बुलाया. जब ये लोग चौकी पहुंचे तो वे पुलिस पर भड़क गए और उन्होंने जमकर पुलिस पर लाठी बरसा दी. हमलावरों में शामिल एक नावेद नाम के शख्स ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में चौकी इंचार्ज पंकज ने भी अपनी सरकारी पिस्टल से 2 राउंड फायरिंग की.
इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना के इंद्रलोक चौकी का है. यहां पर बीती बुधवार रात को बदमाशों ने चौकी में पहुंचकर पुलिस पर पथराव किया और जमकर फायरिंग की. बचाव में चौकी इंचार्ज ने दो राउंड फायरिंग की और उन्हें थोड़ी चोट आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के ऊपर बदमाशों ने बरसाएं डंडे और किया पथराव

पढ़े:जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों की कामयाबी, पिछले चार दिनों में 14 आतंकी ढेर

ऐसे शुरू हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार रात को अखलाक नाम का एक शख्स इंद्रलोक पुलिस चौकी पर आया. उसने बताया कि सादकीन और उसके भाइयों से उसका झगड़ा हुआ है. उसके बाद सादकीन ने उसकी पिटाई की और उसका सामान लूट लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने सादकीन और उसके भाइयों को चौकी बुलाया. जब ये लोग चौकी पहुंचे तो वे पुलिस पर भड़क गए और उन्होंने जमकर पुलिस पर लाठी बरसा दी. हमलावरों में शामिल एक नावेद नाम के शख्स ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में चौकी इंचार्ज पंकज ने भी अपनी सरकारी पिस्टल से 2 राउंड फायरिंग की.
इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.