नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. नए दशक का पहला आम बजट पेश करते हुए उन्होंने रोजगार के क्षेत्र में कई घोषणाएं कीं.
निर्मला सीतारमण ने कहा 2030 तक, भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा कामकाजी वाली उम्र की आबादी होगी. जिसे देखते हुए हम नई शिक्षा नीति पर काम कर रहे हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर खुलें. हमने नई शिक्षा नीति के लिए 2 लाख सुझाव भी मिले हैं.
वित्त मंत्री ने कहा उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए एफडीआई को प्रोत्साहित किया जाएगा. जिससे शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जा सके.
वहीं सरकार ने कौशल विकास योजना के लिए बजट में 3000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव कि घोषणा की है.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कहा, सरकार एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी बनायी. जो भविष्य में सभी सरकारी बैंकों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करेगी.