दिसपुर : गोलाघाट के लेटकुजन चाय बागान में मानव-हाथी के संघर्ष की एक घटना सामने आई है. घटना में हाथियों के एक झुंड ने क्षेत्र में आतंक फैला दिया.
गौरतलब है कि हाथियों के आतंक के चलते बागान में काम करने वाले स्थानीय लोग उन्हें जंगल में वापस भेजने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन वे हर बार असफल हो जाते हैं.
हाथियों के आतंक की घटना के बाद से लोग बागान में जाने से डरते हैं, लेकिन उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है.
हाथियों का आतंक देश के अलग-अलग इलाकों में अकसर ही देखने को मिलता है. शाम होते ही इन हाथियों का तांडव शुरू हो जाता है, जिसमें जान-माल के नुकसान की हमेशा आशंका रहती है. वहीं, कई घटनाओं में तो इन हाथियों को वश करने में वनकर्मियों के भी पसीने छूट जाते हैं.