नई दिल्लीः शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ 29 सितंबर से हो गया है. नौ दिनों तक लोग मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की उपासना करेंगे. आज नवरात्रि का आठवां दिन है. इस दिन महागौरी देवी की पूजा की जाती है.
महागौरी, देवी दुर्गा का आठवां स्वरुप हैं. महाअष्टमी के दिन इन्ही की पूजा का विधान है. इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. मां महागौरी परम कल्याणकारी हैं. ये ममता की मूरत हैं, अपने भक्तों की सभी जरुरतों को पूरा भी करती हैं.
गौरतलब है कि नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की उपासना की जाती है. महागौरी का रंग गौर होने के कारण इनका नाम महागौरी पड़ा है. ऐसा माना जाता है कि मां महागौरी देवी की उपासना करने से पूर्व जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं. इसके साथ ही इस जन्म के दुख, दरिद्रता और कष्ट भी मिट जाते हैं.
देवी महागौरी की उपासना करने से कुंडली का कमजोर शुक्र मजबूत होता है. इसलिए शादी विवाह में आई हुई परेशानियों को दूर करने के लिए महागौरी का पूजन किया जाता है. महागौरी की पूजा अर्चना से दांपत्य जीवन सुखद होता है. साथ ही पारिवारिक कलह-क्लेश खत्म होते हैं. इस बार मां दुर्गा के आठवें स्वरुप की उपासना 6 सितंबर यानी आज की जाएगी.
आपकों बता दें कि शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के आखिरी दो दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन बेहद शुभ माना जाता है. नवरात्रि के दौरान पूजी जाने वाली इन कन्याओं को दुर्गा माता का ही अलग-अलग रूप माना जाता है. अष्टमी और नवमीं वाले दिन कन्याओं को हलवा, पूरी और चने का भोग लगाने के साथ-साथ उन्हें भेंट और लाल चुनरी उड़ाना भी शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के सातवें दिन PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
दरअसल, शारदीय नवरात्रि रविवार से प्रारम्भ हुआ था. यह 7 अक्टूबर तक चलेगा. 8 अक्तूबर को विजयदशमी पर देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. यह त्योहार पूरे देश भर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है.