नयी दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) मसौदा अधिसूचना के निहितार्थों को 'गलत ढंग से पेश करने' का आरोप लगाया है.
जावड़ेकर को लिखे पत्र में रमेश ने अपनी आपत्तियां दोहराते हुए कहा कि अधिसूचना मौलिक रूप से त्रुटिपूर्ण है.
पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने कहा कि सात अगस्त को हुई स्थायी समिति की बैठक में अधिकारियों ने उन्हें ईआईए मसौदा अधिसूचना 2020 से अवगत कराया गया.
रमेश ने कहा कि मुझे यह कहने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है कि आप हमारे देश के पर्यावरण नियामक ढांचे और पर्यावरण पर इसके प्रभाव से जुड़ी ईआईए मसौदा अधिसूचना, 2020 के निहितार्थ को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - भारत और नेपाल के बीच 17 अगस्त को उच्च स्तरीय बैठक