नई दिल्ली: अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अध्यक्ष चंदा कोचर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा 78 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश उन संपत्तियों की कुर्की के लिए जारी किया गया है, जिनमें कोचर का मुंबई स्थित घर और उससे जुड़ी कंपनी की कुछ अन्य संपत्तियां शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि अटैच की गई संपत्तियों की बुक वैल्यू 78 करोड़ रुपये है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोचर, उसके पति दीपक कोचर और अन्य को वीडियोकॉन समूह को बैंक द्वारा ऋण देने में कथित अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच कर रहा है.